कांग्रेस में बदलाव क्यों नहीं ला सकते मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता? शशि थरूर ने बताई वजह

Shashi Tharoor: झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन शनिवार को खारिज होने के बाद खड़गे और थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मैदान में हैं। इससे पहले शुक्रवार को थरूर ने कहा था कि उन्हें उनके दलित टैग के बारे में पता है और कुछ उन्हें आधिकारिक उम्मीदवार बता रहे हैं, लेकिन सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से बार-बार उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष रूप से किसी का समर्थन कर रहे हैं।

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर।

मुख्य बातें
  1. पार्टी की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव नहीं ला सकते हैं मल्लिकार्जुन खड़गे- शशि थरूर
  2. पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों के मुताबिक बदलाव लाऊंगा- शशि थरूर
  3. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में आमने-सामने हैं खड़गे और थरूर

Shashi Tharoor: कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव (Congress President Election) से पहले शशि थरूर ने रविवार को बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) जैसे नेता पार्टी की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव क्यों नहीं ला सकते हैं। हालांकि तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने स्पष्ट किया कि दोनों नेताओं के बीच कोई दुश्मनी नहीं है। थरूर ने कहा कि खड़गे कांग्रेस पार्टी के शीर्ष तीन नेताओं में आते हैं, इसलिए उनके जैसे नेता बदलाव नहीं ला सकते हैं और मौजूदा व्यवस्था को जारी रखेंगे। साथ ही थरूर ने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों के मुताबिक बदलाव लाऊंगा।

संबंधित खबरें

पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों के मुताबिक बदलाव लाऊंगा- शशि थरूर

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed