'लोग साथ आए और...', कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले शशि थरूर का ट्वीट
Shashi Tharoor: इस हफ्ते की शुरुआत में शशि थरूर ने कहा था कि उन्हें देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है। साथ ही कहा कि वह 30 सितंबर को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं अपना नामांकन पत्र जमा करूंगा तो आप उस समर्थन को देखेंगे जो मुझे मिलता है। अगर मुझे अधिकांश राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता है तो मैं चुनाव मैदान में रहूंगा।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर।
मुख्य बातें
- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले शशि थरूर का ट्वीट
- प्रसिद्ध उर्दू शायर मजरूह सुल्तानपुरी की पंक्तियों को शशि थरूर ने किया ट्वीट
- 30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे शशि थरूर
Shashi Tharoor: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से कुछ दिन पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने एक उर्दू दोहा पोस्ट किया, जिसे उनकी उम्मीदवारी के लिए बढ़ते समर्थन का जिक्र करते हुए देखा गया। थरूर ने प्रसिद्ध उर्दू शायर मजरूह सुल्तानपुरी की पंक्तियों को ट्वीट किया, "मैं अकेला ही चला था जनीब-ए-मंज़िल मगर लोग साथ गए और कारवां बन गया।"संबंधित खबरें
प्रसिद्ध उर्दू शायर मजरूह सुल्तानपुरी की पंक्तियों को शशि थरूर ने किया ट्वीटसंबंधित खबरें
इस हफ्ते की शुरुआत में शशि थरूर ने कहा था कि उन्हें देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है। साथ ही कहा कि वह 30 सितंबर को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैं अपना नामांकन पत्र जमा करूंगा तो आप उस समर्थन को देखेंगे जो मुझे मिलता है। अगर मुझे अधिकांश राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता है तो मैं चुनाव मैदान में रहूंगा। साथ ही कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों के कई लोगों ने मुझसे इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है।संबंधित खबरें
30 सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगे शशि थरूरसंबंधित खबरें
तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी इस पद के लिए शीर्ष दावेदार के रूप में उभरे है, लेकिन राज्य के हालिया घटनाक्रम ने उनकी उम्मीदवारी पर संकट खड़ा कर दिया है। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी। नामांकन पत्रों की जांच एक अक्टूबर को होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 अक्टूबर है। संबंधित खबरें
उम्मीदवारों की अंतिम सूची 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे प्रकाशित की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। कांग्रेस ने आखिरी बार नवंबर 2000 में पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया था। उस समय सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 2000 में जितेंद्र प्रसाद को हराया था। वहीं इससे पहले साल 1997 में हुए कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में शरद पवार और राजेश पायलट सीताराम केसरी से हार गए थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited