परवेज मुशर्रफ के निधन पर शशि थरूर का ट्वीट, बीजेपी ने बताया पाकिस्तान परस्ती

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन पर कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया है जिसके बाद बीजेपी ने निशाना साधा।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति रहे परवेज मुशर्रफ का निधन दुबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो 79 वर्ष के थे। भारत के साथ उनके रिश्ते सामने कुछ और पीठ पीछे कुछ और थे। कारगिल से पहले जब तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ लाहौर बस डिप्लोमेसी के जरिए शांति की दिशा में आगे बढ़े तो कारगिल की पहाड़ियों पर परवेज मुशर्रफ घुसपैठ कराने में मशगूल थे। उनके निधन पर कांग्रेस के कद्दावर नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया तो बीजेपी हमलावर हुई और कहा कि यही तो पाकिस्तान परस्ती है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का निधन हो गया है। वहीं उनके निधन पर कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर (Congress Leader Shashi Tharoor) ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की थी। जिस पर अब BJP हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की PAK परस्ती फिर सामने आई।

संबंधित खबरें
End Of Feed