'कांग्रेस की विचारधारा से कोई समस्या नहीं', अध्यक्ष चुनाव से पहले शशि थरूर का यू-टर्न
Shashi Tharoor: कांग्रेस पार्टी के तकरीबन 137 साल के इतिहास में सोमवार को छठी बार ये तय करने के लिए चुनावी मुकाबला होगा कि कौन पार्टी के इस अहम पद की कमान संभालेगा। इसके साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने पर 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा। पिछला चुनाव नवंबर 2000 में हुआ था, जिसमें पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने अपने प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र प्रसाद को हराया था।
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर। (File Photo)
- कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव से पहले उम्मीदवार शशि थरूर का यू-टर्न
- कांग्रेस की विचारधारा से कोई समस्या नहीं- शशि थरूर
- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कल होगा चुनाव
कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव से पहले उम्मीदवार शशि थरूर का यू-टर्नसाथ ही कहा कि मेरे मुकाबले में खड़े मल्लिकार्जुन खड़गे एक अनुभवी नेता हैं, अगर वह जीतते हैं, तो हम स्वाभाविक रूप से मिलकर काम करेंगे। शशि थरूर पार्टी प्रतिनिधियों से समर्थन इकट्ठा करने के लिए अकेले अभियान चला रहे हैं। वहीं जी -23 के नेताओं ने भी थरूर के प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन दिया है।
वहीं थरूर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के सामने आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद गहलोत खड़गे का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले अशोक गहलोत ने एक वीडियो पोस्ट कर राजस्थान कांग्रेस के सभी सदस्यों से मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में मतदान करने की अपील की और उन्हें खुला समर्थन भी दिया। गहलोत की अपील पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की आचार संहिता के सीधे विपरीत थी।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कल होगा चुनाव
कांग्रेस पार्टी के तकरीबन 137 साल के इतिहास में सोमवार को छठी बार ये तय करने के लिए चुनावी मुकाबला होगा कि कौन पार्टी के इस अहम पद की कमान संभालेगा। इसके साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने पर 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा। पिछला चुनाव नवंबर 2000 में हुआ था, जिसमें पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने अपने प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र प्रसाद को हराया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा के बाद 20 लोग हिरासत में लिए गए, इंटरनेट सेवा बंद
ओडिशा में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध, ओडिशा पर्व में बोले PM मोदी
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी और द टाइम्स ग्रुप की पहल, दो महिला हेड कांस्टेबल को मिला टाइम्स नाउ हीरोज अवॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited