कंगना रनौत संसद में रहने के लायक नहीं…महिला सुरक्षा-किसानों पर बोलते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने किसान आंदोलन पर कमेंट के लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर तीखा हमला किया है महिला सुरक्षा जैसे कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए वाड्रा ने कंगना पर प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कंगना रनौत पर साधा निशाना

मुख्य बातें
  • रॉबर्ट वाड्रा ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी के लिए कंगना पर निशाना साधा
  • उन्होंने कहा कि कंगना रनौत संसद में रहने के लायक नहीं हैं
  • वाड्रा ने कंगना रनौत की शैक्षिक योग्यता पर भी टिप्पणी की
Robert Vadra on Kangana Ranaut: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी के लिए बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए अपनी बात कही है, उन्होंने कहा कि कंगना संसद में रहने के लायक नहीं हैं, वाड्रा ने कंगना की शैक्षिक योग्यता पर भी टिप्पणी की।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि 'कंगना एक महिला हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं, पर मुझे लगता है कि वह संसद में रहने के लायक नहीं हैं, वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं और उनके संसद में रहने का कोई कारण नहीं है, मेरी राय में, वह लोगों के बारे में नहीं सोचती हैं, वह केवल अपने बारे में सोचती हैं।'

क्या कहा था कंगना रनौत ने जान लें

हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा था कि किसान आंदोलन में लंबी प्लानिंग थी, इस दौरान भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी, लेकिन देश के मजबूत नेतृत्व के कारण ऐसा नहीं हुआ, किसान आंदोलन में प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई, कंगना ने कहा कि वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था।
End Of Feed