'स्कूल से बच्चे को अपने पास ले गई निकिता', वकील ने SC को बताया; अतुल की मां ने की है कस्टडी की मांग
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान निकिता के वकील ने कोर्ट को बताया कि अतुल सुभाष का बच्चा निकिता के पास है। शीर्ष अदालत ने हरियाणा सरकार और निकिता से हलफनामा दाखिल करने को कहा है। बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।
सुप्रीम कोर्ट
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान निकिता के वकील ने कोर्ट को बताया कि अतुल सुभाष का बच्चा निकिता के पास है। शनिवार को जमानत मिलने के बाद निकिता फरीदाबाद स्कूल से बच्चे को अपने पास ले आई है।
निकिता के वकील ने बताया कि हर शनिवार को निकिता को जांच अधिकारी के सामने पेश होना पड़ता है इस वजह से वो बच्चे को लेकर बेंगलुरु जाएगी और वहीं पर बच्चे का एडमिशन कराएगी।
यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष आत्महत्या केस में पत्नी निकिता सिंघानिया को मिली बेल, सास और साले को भी मिली जमानत
इस दौरान, शीर्ष अदालत ने हरियाणा सरकार और निकिता से हलफनामा दाखिल करने को कहा है। बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी।
'निकिता के साथ अतुल का बेटा सुरक्षित नहीं',
अतुल सुभाष की मां अंजू देवी ने 4 साल के पोते की कस्टडी की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि निकिता और उसके परिवार ने अतुल को झूठे केस में फंसाकर पैसे के लिए परेशान किया। जिसकी वजह से उसे सुसाइड करना पड़ा था और अब निकिता के साथ अतुल सुभाष का 4 वर्षीय बेटा सुरक्षित नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
गौरव श्रीवास्तव author
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पे...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited