'टीवी पर मुझे मुजाहिदीन बोला', AAP की नेत्री के खिलाफ BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दर्ज कराई FIR
Shehzad Poonawala News : भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने आरोप में कहा है कि टीवी पर चर्चा के दौरान कक्कड़ ने उनके बारे में 'अत्यंत ही सांप्रदायिक बातें कहीं।' इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंची। भाजपा प्रवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
आप प्रवक्ता के खिलाफ शहजाद पूनावाला ने दर्ज कराई शिकायत।
Shehzad Poonawala News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी (AAP) की नेत्री प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पूनावाला का आरोप है कि एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान AAP प्रवक्ता ने उन्हें 'मुजाहिदीन' कहा। इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंती। पूनावाला ने अपने आरोप में कहा है कि टीवी पर चर्चा के दौरान कक्कड़ ने उनके बारे में 'अत्यंत ही सांप्रदायिक बातें कहीं।' भाजपा प्रवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
'ऐसा इसलिए कहा क्योंकि मैं मुसलमान हूं'
पूनावाला ने अपनी शिकायत में कहा है, 'टीवी पर बहस के दौरान वह सवालों के जवाब नहीं दे पा रही थीं। यह देखकर उन्होंने मुझे मुजाहिदीन (यह शब्द आतंकवाद के लिए कुख्यात है) कहने लगीं। वह इस शब्द को इसलिए बार-बार दोहराती रहीं क्योंकि मैं मुसलमान हूं। पहले भी चाहे वह टेलीविजन पर हों या दूसरी जगह उन्होंने मेरी आस्था और आम मुस्लिमों के खिलाफ इस तरह के अपमान जनक बयान दिए हैं।' भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह बयान आम आदमी पार्टी की नफरती सोच एवं मानसिकता को दर्शाता है।
आरोपों पर कक्कड़ ने दी प्रतिक्रिया
पूनावाला के आरोपों पर कक्कड़ ने प्रतिक्रिया दी। AAP नेता ने पूछा कि 'क्या मुजाहिदीन अथवा शहजाद का मतलब आतंकवाद होता है।' पूनावाला के ट्वीट का जवाब देते हुए कक्कड़ ने कहा, 'क्या शहजाद और मुजाहिदीन का मतलब आतंकवादी होता है? क्या शिकायतकर्ता को एक राष्ट्रीय चैनल पर मुख्यमंत्री को 'जिहादी' कहने की इजाजत है? क्या अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को 'शिशु' कहना ठीक है।'
नोएडा के सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिकायत पर सेक्टर 20 के पुलिस थाने में प्रासंगिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। कक्कड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 295ए एवं 505 के तहत केस दर्ज हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited