Sheikh Hasina: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज PM मोदी से करेंगी मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी बात

Sheikh Hasina India Visit: PM मोदी से आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मिलेंगी। द्विपक्षीय बैठक में कई समझौते होंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

Sheikh Hasina India Visit

PM मोदी से आज मुलाकात करेगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

Sheikh Hasina India Visit: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने दो दिनों के राजकीय दौरे पर शुक्रवार को भारत पहुंची थी। केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद यह किसी विदेशी नेता का पहला भारत दौरा है। पीएम मोदी से आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मिलेंगी। द्विपक्षीय बैठक में कई समझौते होंगे। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। PM मोदी ने बांग्लादेश से रिश्तों को हमेशा से खास अहमियत दी है। जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का ये 15 दिनों के अंदर भारत का दूसरा दौरा है। इसके पहले शेख हसीना 9 जून को PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुई थीं। इस समारोह में शामिल होने के लिए भारत के पड़ोसी देशों से जो 7 मेहमान आए थे उनमें एक शेख हसीना भी थीं। आज पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच रेल, एनर्जी और कनेक्टिविटी समेत कई दूसरे अहम मुद्दों पर बात हो सकती है।

तीस्ता जल बंटवारे को लेकर हो सकती है चर्चा

जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच तीस्ता जल बंटवारे के मास्टर प्लान पर भी बात हो सकती है। इसके अलावा सीमा पार संपर्क बढ़ाने पर जोर, म्यांमार में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा, आर्थिक व व्यापारिक मुद्दे पर बातचीत, कारोबार पर सहमति बनाने की कोशिश और कनेक्टिविटी बढ़ाना जैसे मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच बात हो सकती है। शेख हसीना का आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात कार्यक्रम है। PM मोदी ने बांग्लादेश से रिश्तों को हमेशा से खास अहमियत दी है। वहीं, पिछले साल जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेश को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। अतिथि के रूप में आमंत्रित नौ देशों में से बांग्लादेश एकमात्र दक्षिण एशियाई देश था। बांग्लादेश भारत की नेबर फर्स्ट नीति के तहत एक महत्वपूर्ण साझेदार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited