'बांग्लादेश से आने के बाद सदमे में हैं शेख हसीना', जयशंकर ने पड़ोसी देश के हालात से विपक्ष को अवगत कराया

Bangladesh Coup: सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के सवालों के जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने बांग्लादेश में अराजकता में विदेशी सरकारों की भूमिका से इनकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि हालात बहुत संवेदनशील हैं और सरकार पड़ोसी देश के घटनाक्रम पर लगातार नजर रख रही है।

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर।

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में पांच अगस्त को भारी बवाल हुआ, भीड़ ने पीएम आवास पर धावा बोला
  • शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देकर जान बचाकर भारत के लिए रवाना हुईं
  • बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी उपद्रव कर रहे, हिंदुओं की संपत्तियों को निशाना बना रहे

Bangladesh Coup: बांग्लादेश में तख्तापलट होने और शेख हसीना के भारत पहुंचने के अगले दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी देश के हालात के बारे में विपक्ष को जानकारी दी। मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री ने बांग्लादेश के ताजा हालात से विपक्षी नेताओं को अवगत कराया। विदेश मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश की स्थिति पर भारत करीबी नजर रख रहा है। सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री ने बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट में विदेशी साजिश से इंकार नहीं किया। जयशंकर ने कहा कि इस घटना के बाद शेख हसीना सदमे में हैं और उससे उबरने की कोशिश कर रही हैं।

भारत ने हसीना को मदद करने का भरोसा दिया

विदेश मंत्री ने नेताओं को सूचित किया कि भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्हें भविष्य की रणनीति तय करने के लिए समय दिया है। सूत्रों ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में जयशंकर ने कहा कि हसीना को भारत आए चौबीस घंटे भी नहीं बीते हैं और वह सदमे में हैं। सूत्रों के मुताबिक, जयशंकर ने कहा कि सरकार हसीना को सदमे से उबरने के लिए समय दे रही है और इसके बाद वह उनकी भविष्य की योजनाओं सहित अन्य मुद्दों पर उनसे बात करेगी।

End Of Feed