Bangladesh Violence: भारतीय वायु सेना के सुरक्षा घेरे में भारत पहुंचीं शेख हसीना, आर्मी को किया गया अलर्ट

Sheikh Hasina: बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया। साथ ही वह देश छोड़कर बाहर निकल गई। वह भारत पहुंची तो भारतीय सेना और वायु सेना ने उनके विमान को कड़ी सुरक्षा प्रदान की। इस दौरान सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया था।

फाइल फोटो।

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और देश छोड़कर बाहर निकल गई। सूत्रों ने बताया कि वह भारत के रास्ते लंदन जा रही है। बताया गया कि शेख हसीना का विमान जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया, भारतीय वायुसेना ने उन्हें कड़ी सुरक्षा प्रदान की। इसके साथ ही भारतीय सीमा में हसीना के प्रवेश करते ही वायु सेना और सेना को अलर्ट कर दिया गया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।

सेना को किया गया अलर्ट

सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेशी सी-130 विमान के भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान हवा में उड़े और कुछ समय तक उस पर नजर रखी। इस दौरान भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी।

हिंडन एयरबेस पहुंचीं हसीना

बता दें कि बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली शेख हसीना का विमान लंदन जाने के दौरान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि हसीना बांग्लादेश वायु सेना के एक सी-130 जे सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुंचीं।

End Of Feed