Bangladesh Violence: भारतीय वायु सेना के सुरक्षा घेरे में भारत पहुंचीं शेख हसीना, आर्मी को किया गया अलर्ट
Sheikh Hasina: बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया। साथ ही वह देश छोड़कर बाहर निकल गई। वह भारत पहुंची तो भारतीय सेना और वायु सेना ने उनके विमान को कड़ी सुरक्षा प्रदान की। इस दौरान सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया था।
फाइल फोटो।
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और देश छोड़कर बाहर निकल गई। सूत्रों ने बताया कि वह भारत के रास्ते लंदन जा रही है। बताया गया कि शेख हसीना का विमान जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया, भारतीय वायुसेना ने उन्हें कड़ी सुरक्षा प्रदान की। इसके साथ ही भारतीय सीमा में हसीना के प्रवेश करते ही वायु सेना और सेना को अलर्ट कर दिया गया कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
सेना को किया गया अलर्ट
सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेशी सी-130 विमान के भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश करने के तुरंत बाद भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान हवा में उड़े और कुछ समय तक उस पर नजर रखी। इस दौरान भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी।
हिंडन एयरबेस पहुंचीं हसीना
बता दें कि बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली शेख हसीना का विमान लंदन जाने के दौरान गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि हसीना बांग्लादेश वायु सेना के एक सी-130 जे सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुंचीं।
फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हसीना इसी सैन्य परिवहन विमान से ही भारत से आगे जाएंगी या किसी अन्य विमान से लंदन जाएंगी।
हसीना के अपनी बेटी साइमा वाजिद से मिलने की संभावना है, जो दिल्ली में रहती हैं। साइमा वाजिद विश्व स्वास्थ्य संगठन की दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय निदेशक हैं। हसीना के हिंडन में रुकने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही इसकी पुष्टि हुई है।
ढाका ने भारत से किया था अनुरोध
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने ढाका के अनुरोध के बाद हसीना के विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से सुरक्षित गुजरने देने का फैसला किया है। भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि ढाका में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम पर नई दिल्ली करीबी नजर रखे हुए है। बांग्लादेश में जारी घटनाक्रम पर भारत की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ढाका में, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर उज जमान ने कहा कि हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालने जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited