Shimla Landslide Update: शिमला के एक घर में पसरा सन्नाटा, ढहे शिव मंदिर में परिवार के 7 लोग कर रहे थे हवन
Shimla Landslide Update: हिमाचल प्रदेश के शिमला में समर हिल तथा फागली में भूस्खलन हुए। समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में भूस्खलन से उस समय तबाही मच गई जब कुछ श्रद्धालु मंदिर के अंदर पूर्जा अर्चना कर रहे है। एक ही परिवार के 7 लोग हवन कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ। जिसमें किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है।
शिमला के शिव मंदिर में भूस्खलन
Shimla Landslide Update: हिमाचल प्रदेश के शिमला में समर हिल तथा फागली में भूस्खलन हुए। समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में भूस्खलन से उस समय तबाही मच गई जब कुछ श्रद्धालु मंदिर के अंदर पूर्जा अर्चना कर रहे है। शिमला के पॉश समर हिल इलाके में शर्मा परिवार के तीन मंजिला घर पर सन्नाटा पसर गया है। तीन बच्चों समेत परिवार के 7 सदस्य शिव बावड़ी मंदिर के अंदर थे। जो सोमवार को बादल फटने से बह गया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। 60 वर्षीय पवन शर्मा, जो समर हिल मार्केट में अमन इलेक्ट्रिक्स के मालिक हैं। उनकी पत्नी 57 वर्षीय संतोष शर्मा, 32 वर्षीय बेटा अमन शर्मा, 27 वर्षीय बहू अर्चना शर्मा और 12 से 1.5 साल की उम्र की तीन पोतियां थीं। वे लोग जब हवन के लिए मंदिर में थे तब ढह गया। जबकि परिवार के चार सदस्यों के शव मिल गए हैं, पवन शर्मा, अर्चना शर्मा और एक 5 वर्षीय बच्चा अभी भी लापता हैं।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के बचावकर्ताओं ने कहा कि कि जीवित रहने की संभावना कम होती जा रही है। सोमवार को शिमला में दो स्थानों पर भूस्खलन हुआ। समर हिल और फागली में शिव बावड़ी मंदिर पर। फागली भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गई। मंदिर त्रासदी स्थल पर दो दर्जन से अधिक लोग जो अपने प्रियजनों को तलाश रहे हैं। उनमें पवन शर्मा के भतीजे करणदीप शर्मा भी शामिल हैं जो चंडीगढ़ में एक आईटी पेशेवर हैं। करणदीप ने कहा कि मेरे चाचा अपने पूरे परिवार के साथ हवन के लिए गए थे।
उनके साथ उनके दो किरायेदार भी आये थे। अब वे सभी चले गए हैं। पवन शर्मा के किरायेदारों - मानसी हरीश, जो शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गणित पढ़ाती थीं और उनके पति हरीश कुमार व एक वकील के शव मंगलवार को बरामद किए गए लोगों में से थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited