शिमला में बेकाबू ट्रक की चपेट में आईं कारें, 2 की मौत, रोंगटे खड़े कर देगा ये LIVE VIDEO

Shimla Accident Viral Video: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 8 अगस्त की देर शाम बड़ा हादसा हुआ, शिमला के ठियोग हाटकोटी राजमार्ग पर छैला के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, मौजूद लोगों के इस हादसे को देखकर रोंगटे खड़े हो गए।

Shimla Terrifying Accident Video: हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग-छैला सड़क पर बड़ा हादसा हुआ है इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, बेकाबू ट्राले की चपेट में गाड़ियां आ गईं, बीच सड़क पर ट्राला पलट गया इस बेकाबू ट्राले का लाइव वीडियो सामने आया है, घटना का ब्रेक फेल कारण बताया जा रहा है।

शिमला जिले के छैला में शाम के वक्त सेब से लदे एक ट्राले की चपेट में चार गाड़ियां आ गई। इस ट्राले के नीचे एक गाड़ी दब गई और हादसे में कार सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई।

यह हादसा LIVE रिकॉर्ड हुआ

यह हादसा लाईव रिकॉर्ड हुआ है। ट्राले ने तीन गाड़ियों को टक्कर मारी, जबकि चौथी गाड़ी इसके नीचे तब गई। इसे जेसीबी मशीन और एलएनटी की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया और दो लोगों के शव निकाले गए।

End Of Feed