फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा, रामदास अठावले भी नाराज
मंत्री पद न मिलने से नाराज शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं रामदास अठावले भी नाराज हो गए हैं। उनकी पार्टी को एक भी मंत्रीपद नहीं मिला है।
मंत्री पद न मिलने से नाराज शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा (फोटो-@BhandaraShivSena)
फड़नवीस सरकार के कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलने से नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने का भी सिलसिला शुरू हो गाय है। मंत्री पद न मिलने से नाराज शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया है। भोंडेकर ने विधानसभा पार्टी के उपनेता का पद छोड़ा। शिवसेना विदर्भ सहसंयोजक पद से भी भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 39 मंत्रियों ने ली शपथ, देखिए पूरी लिस्ट
रामदास अठावले भी नाराज
इसके अलावा महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (आरपीआई-ए) के प्रमुख रामदास आठवले की नाराजगी सामने आई है। रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया गया। महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला। आरपीआई (ए) ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठकें कीं और उन्होंने हमें कम से कम एक मंत्रालय देने का वादा किया था। लेकिन इस विस्तार में आरपीआई (ए) को जगह नहीं दी गई।
मांगे 2 मंत्रीपद
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को कम से कम दो मंत्री पद तो देना ही चाहिए था। हमारी पार्टी एक बड़ी पार्टी है। कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। हमारी पार्टी को नजरअंदाज करना सही नहीं है। मेरी पार्टी भी शिरडी और किसी एक जगह से लड़ना चाहती थी। कालीना की जगह दी गई, लेकिन भाजपा ने अपने सिंबल पर दी। लोकसभा में भी हमें जगह नहीं मिली। एक भी सांसद न होने के बाद भी मुझे कैबिनेट पद दिया, इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद कहता हूं। हमारी मांग राज्य सरकार में दो मंत्री पद की है। हमसे कहा गया कि एमएलसी पद दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
33 कैबिनेट मंत्री ने ली है शपथ
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को नागपुर में हुआ, जहां 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें 33 को कैबिनेट और छह को राज्य मंत्री बनाया गया है। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited