फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा, रामदास अठावले भी नाराज

मंत्री पद न मिलने से नाराज शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं रामदास अठावले भी नाराज हो गए हैं। उनकी पार्टी को एक भी मंत्रीपद नहीं मिला है।

मंत्री पद न मिलने से नाराज शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा (फोटो-@BhandaraShivSena)

फड़नवीस सरकार के कैबिनेट विस्तार में जगह नहीं मिलने से नेताओं का पार्टी से इस्तीफा देने का भी सिलसिला शुरू हो गाय है। मंत्री पद न मिलने से नाराज शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया है। भोंडेकर ने विधानसभा पार्टी के उपनेता का पद छोड़ा। शिवसेना विदर्भ सहसंयोजक पद से भी भोंडेकर ने इस्तीफा दे दिया है।

रामदास अठावले भी नाराज

इसके अलावा महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (आरपीआई-ए) के प्रमुख रामदास आठवले की नाराजगी सामने आई है। रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया गया। महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला। आरपीआई (ए) ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठकें कीं और उन्होंने हमें कम से कम एक मंत्रालय देने का वादा किया था। लेकिन इस विस्तार में आरपीआई (ए) को जगह नहीं दी गई।

End Of Feed