मैं शिवसेना प्रमुख नहीं था तो भाजपा ने मुझसे हस्ताक्षर क्यों लिये- उद्धव ठाकरे ने दी एकनाथ शिंदे और राहुल नार्वेकर को चुनौती
शिवसेना के भीतर सत्ता संघर्ष 2022 में शुरू हुआ जब शिंदे ने 50 विधायकों के समर्थन के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया था।
उद्धव ठाकरे ने दी एकनाथ शिंदे और स्पीकर राहुल नार्वेकर को चुनौती
Real Shiv Sena: महाराष्ट्र में असली शिवसेना कौन, इसे लेकर विवाद चल रहा है। स्पीकर और चुनाव आयोग का फैसला एकनाथ शिंदे के पक्ष में जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने अब इस लड़ाई को जनता के बीच ले जाने का फैसला किया है। आज एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे और स्पीकर राहुल नार्वेकर को सीधे बहस की चुनौती दे दी।
स्पीकर के फैसले पर सवाल
शिंदे के गुट को असली शिवसेना घोषित करने के नार्वेकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के एक दिन बाद ठाकरे ने ये चुनौती दी है। 10 जनवरी को, नार्वेकर ने फैसला सुनाया कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और पार्टी के संविधान के अनुसार, ठाकरे के पास शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने की कोई शक्ति नहीं थी। इस पर उद्धव ठाकरे से सवाल उठाते हुए कहा- "अगर मैं शिवसेना का प्रमुख नहीं था, तो भाजपा ने लोकसभा चुनाव के बाद 2014 और 2019 में समर्थन के लिए मुझसे हस्ताक्षर क्यों लिए?"
'जनता की अदालत में लड़ाई'
ठाकरे ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा करते हैं और उसका सम्मान करते हैं, लेकिन अब इस लड़ाई को लोगों की अदालत में ले जा रहा हूं। उद्धव ठाकरे ने कहा- "कुछ लोग कहते हैं कि मुझे इस्तीफा नहीं देना चाहिए था। मैं रुकना नहीं चाहता था। हम जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ? राज्यपाल ने असंवैधानिक सत्र बुलाया था। वह साजिश का हिस्सा थे। यह लड़ाई अब यह तय करने के लिए है कि देश में लोकतंत्र रहेगा या नहीं।"
2022 में सत्ता संघर्ष
शिवसेना के भीतर सत्ता संघर्ष 2022 में शुरू हुआ जब शिंदे ने 50 विधायकों के समर्थन के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। वह अपने समर्थकों के साथ असम गए और बाद में बीजेपी की मदद से सरकार बनाने का दावा पेश किया। बाद में सीएम बन गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
कौन हैं सांसद प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत और फांगनॉन कोन्याक? जो धक्कामुक्की कांड के बाद चर्चा में आए
अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे; सीएम फडणवीस ने कर दी ये भविष्यवाणी
पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में पहुंचा धक्कामुक्की कांड, जानें किन-किन धाराओं के तहत दर्ज हुई शिकायत
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को लगा अदालत से झटका, गैंगस्टर मामले में नहीं मिली जमानत
जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर अमित शाह ने की हाई-लेवल मीटिंग, कई मुद्दों पर हुई चर्चा; मनोज सिन्हा रहे मौजूद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited