पलटने वाले हैं उद्धव ठाकरे? शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में फडणवीस की जमकर तारीफ, लिखा- देवाभाऊ प्रशंसा के पात्र

एक जनवरी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस गढ़चिरौली में थे, गढ़चिरौली को नक्सल जिले के तौर पर पहचाना जाता है। देवेन्द्र फडणवीस के सामने गढ़चिरौली में कई नक्सलियों ने समर्पण किया था, इसी की तारीफ सामना में की गई है।

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ उद्धव ठाकरे

मुख्य बातें
  • सामना में देवेन्द्र फडणवीस की तारीफ
  • उद्धव गुट का मुखपत्र है सामना
  • हाल के दिनों में दोनों के बीच दिख रही है दोस्ती

महाराष्ट्र की राजनीति हाल के वर्षों में उथल-पुथल वाली रही है, कब-कौन पलटी मार ले कहा नहीं जा सकता, शाम जो विपक्ष में होता है वो अगले दिन सत्ता में आ जाता है, जो सीएम होता है वो विपक्ष में आ जाता है, ऐसा ही समीकरण एक बार फिर देखने को मिल रहा है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद से उद्धव गुट, बीजेपी से नजदीकियां बढ़ाते हुए दिख रहा है। जीत के पहले उद्धव ठाकरे खुद सीएम देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकत करने पहुंचे थे, अब अपने मुखपत्र सामना में फडणवीस की जमकर तारीफ की है।

फडणवीस के किस काम की तारीफ

दरअसल नए साल के पहले दिन महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस गढ़चिरौली में थे। इस दिन 11 नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने की खातिर आत्मसमर्पण किया था। जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रशंसा की थी, अब धुर विरोधी दल शिवसेना यूबीटी ने भी अपने मुखपत्र सामना में उनकी कोशिशों की प्रशंसा की है। फडणवीस के बारे में सामने में लिखा गया है कि देवाभाऊ प्रशंसा के पात्र हैं। लिखा गया है- "मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नए साल पर गढ़चिरौली जिले को चुना। जब मंत्रिमंडल के कई मंत्री मलाईदार महकमों और विशेष जिले के ही पालकमंत्री पद के लिए अड़े बैठे हुए थे, मुख्यमंत्री फडणवीस गढ़चिरौली पहुंचे और उस नक्सल प्रभावित जिले में विकास के एक नए पर्व की शुरुआत की।

End Of Feed