शिवसेना यूबीटी सांसद ने शपथ के दौरान लिया बाल ठाकरे का नाम, प्रोटेम स्पीकर महताब ने रोका

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सुप्रिया सुले, नारायण राणे, श्रीकांत शिंदे समेत अनेक नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। मंगलवार को सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों को शपथ दिलाई गई।

लोकसभा में सांसदों का शपथग्रहण

MP Oath in Lok Sabha: महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) के सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेते हुए हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे का उल्लेख किया जिस पर कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने उन्हें रोका और कहा कि वह मराठी में निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ पत्र को ही पढ़ें। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब शपथ लेने के लिए आष्टिकर का नाम पुकारा गया तो उन्होंने पोडियम पर पहुंचकर अपना नाम लेने के बाद ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे’ का उल्लेख करते हुए शपथ पढ़नी शुरू की।

प्रोटेम स्पीकर महताब ने टोका

इस पर सभा की अध्यक्षता कर रहे महताब ने उन्हें टोका और कहा, सुनिए...ऐसा नहीं करना है। जो (शपथ पत्र) रखा गया है, मराठी में है, वही पढ़िए। फिर आष्टिकर ने लोकसभा सचिवालय द्वारा पोडियम पर रखे गए शपथ पत्र को पढ़ा। बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के संस्थापक थे। उन्हें दल के नेता और समर्थक ‘हिंदू हृदय सम्राट’ की उपमा देते रहे हैं।

सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत में महाराष्ट्र के सदस्यों ने ली शपथ

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सुप्रिया सुले, नारायण राणे, श्रीकांत शिंदे समेत अनेक नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। मंगलवार को सबसे पहले महाराष्ट्र के सांसदों को शपथ दिलाई गई। अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, दादरा नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख और मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।

End Of Feed