'लोग आते-जाते रहेंगे...' मोहन भागवत ने कहा- आधुनिक युग में शिवाजी महाराज हैं RSS के आदर्श
RSS Chief Mohan Bhagwat: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हेडगेवार, गोलवलकर और देवरस के लिए हनुमान पौराणिक युग के और शिवाजी महाराज आधुनिक युग के आदर्श हैं। शिवाजी महाराज आज एक आदर्श हैं, उनके कार्य व्यक्तियों और राष्ट्र के लिए अनुकरणीय हैं।

मोहन भागवत ने कहा- शिवाजी महाराज RSS के आदर्श हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज आज के आदर्श हैं और उनके कार्य लोगों और राष्ट्र, दोनों के लिए अनुकरणीय हैं। भागवत ने नागपुर में मराठा शासकों पर कई पुस्तकें लिख चुके दिवंगत सुमंत टेकाडे की किताब ‘युगंधर शिवराय’ के विमोचन के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि केशव हेडगेवार, माधवराव गोलवलकर और बालासाहेब देवरस जैसे संघ नेताओं ने हनुमान को पौराणिक युग का और शिवाजी महाराज को आधुनिक युग का ‘आदर्श’ बताया था।
'आज के आदर्श हैं शिवाजी महाराज', बोले मोहन भागवत
मोहन भागवत ने कहा कि हेडगेवार, गोलवलकर और बाला साहेब देवरस ने कहा था कि संघ का कार्य यह व्यक्ति-आधारित नहीं है। लोग आते-जाते रहेंगे संघ कार्य निरंतर जारी रहेता है। पौराणिक काल में हनुमान आदर्श थे और इस आधुनिक युग में शिवाजी महाराज आरएसएस के आदर्श हैं।
भागवत ने कहा कि शिवाजी महाराज को ‘युगपुरुष’ कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने देश में मुगल आक्रमण सहित अन्य आक्रमणों के चक्र को रोक दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

हम सभी भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए तैयार हैं: टाइम्स ग्रुप के MD विनीत जैन

फिर BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा, 2,243 करोड़ के साथ भाजपा नंबर एक तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस को मिले 281 करोड़

सपा नेता विनय शंकर तिवारी को ईडी ने किया गिरफ्तार, 700 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में हुई कार्रवाई

UP में कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त- उत्तर प्रदेश पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, जानें पूरा मामला

कांग्रेस अधिवेशन: संकट के दौर में पार्टी, क्या नया जीवन देने की कोशिश हो पाएगी सफल?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited