लालू के करीबी शिवानंद तिवारी को नीतीश पर आया गुस्सा, पूछ लिया तीखा सवाल

Nitish Vs Lalu: बिहार की सियासत में कब क्या हो जाए, कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है। नीतीश कुमार ने लालू यादव का साथ एक बार फिर छोड़ने का मन बना लिया है। शायद यही वजह है कि लालू के खास शिवानंद तिवारी को बिहार के सीएम पर गुस्सा आ गया और उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुना दी।

नीतीश पर बरसे शिवानंद तिवारी।

Shivanand Tiwari Slams Nitish Kumar: नीतीश कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, आरजेडी के तमाम नेताओं को बिहार के मुख्यमंत्री से काफी नाराजगी है। लालू यादव का साथ छोड़ने के लिए बेकरार नीतीश के रवैये को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दिग्गज नेताओं में शुमार शिवानंद तिवारी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने नीतीश को जमकर भला-बुरा कहा।

नीतीश पर भड़के राजद नेता शिवानंद तिवारी

लालू के करीबी माने जाने वाले शिवानंद तिवारी ने कहा कि 'कल हमने मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक नीतीश जी ने समय नहीं दिया। हमको भी विश्वास नहीं हो रहा है कि नीतीश जी ऐसा गलती करेंगे। समझने और जानने में अब क्या है, सब कुछ क्लीयर है, जो दिख रहा है।'

लालू के करीबी ने नीतीश पर किया कटाक्ष

उन्होंने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कितनी बार जाएंगे, वह इतिहास बनाना चाहते हैं? अंतिम निर्णय आने दीजिये। बीजेपी के चपरासी से नेता तक उनके लिए दरवाजा बंद कर दिया था, लेकिन वह किस मुंह से जाएंगे, वही बताएंगे। शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि नीतीश जी से हमने मिलने और बात करने का समय बार बार मांग रहे है। नीतीश जी को नेता बनाने के लिए क्या नहीं किया था। जार्ज से लड़कर हमने नीतीश जी के लिए बहुत कुछ किया है।

End Of Feed