शिवपाल को अखिलेश का साथ देने की मिली सजा? सरकार ने घटा दी सुरक्षा, अब Y कैटेगरी में रहेंगे प्रसपा नेता
यह घोषणा 5 दिसंबर को होने वाले मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से कुछ दिन पहले की गई है। इस सीट से मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव चुनावी मैदान में है और शिवपाल अपने परिवार की बहू के लिए प्रचार करते दिख रहे हैं। अखिलेश से नाराजगी भी खत्म कर ली है।
शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाई गई
प्रसपा नेता शिवपाल सिंंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की सुरक्षा योगी सरकार ने घटा दी है। शिवपाल यादव की सुरक्षा जेड कैटेगरी से घटाकर वाई कैटेगरी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, विधायक और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव की सुरक्षा जेड श्रेणी से घटाकर वाई श्रेणी में कर दी गई है।
कहा जा रहा है कि शिवपाल यादव को यह खामियाजा, अखिलेश के साथ जाने के कारण भुगतना पड़ा है। दरअसल हुआ यूं है कि यूपी विधानसभा चुनाव के बाद शिवपाल सिंह यादव बीजेपी के साथ जाते हुए दिख रहे थे, भतीजे अखिलेश से इस कदर नाराज थे कि सार्वजनिक तौर पर उन्हें खरी-खोटी सुना चुके थे। इसी बीच सपा के संस्थापक और शिवपाल सिंह यादव के भाई मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया।
मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर जब उपचुनाव की घोषणा हुई तो अखिलेश ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया। इसी लोकसभा सीट के एक विधानसभा क्षेत्र से शिवपाल सिंह यादव भी विधायक हैं। इस चुनाव में मुलायम सिंह का कुनबा एक हो गया। शिवपाल भी भतीजे अखिलेश से गले-शिकवे दूर कर डिंपल के लिए प्रचार करने उतर गए। मैनपुरी सीट मुलायम परिवार का गढ़ मानी जाती रही है।
वहीं इस सीट पर बीजेपी भी पूरी ताकत झोंके हुए है। बीजेपी ने यहां से शिवपाल सिंह के शिष्य कहे जाने वाले रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल सिंह यादव भी बीजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके बाद अपर्णा यादव का नाम भी उछला था, लेकिन जब सपा ने डिंपल यादव के नाम की घोषणा कर दी तब बीजेपी ने शाक्य को मैदान में उतार दिया। इस सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited