'कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट' को झटका! शाही ईदगाह के साइंटिफिक सर्वे से SC का इनकार,कहा- हम नहीं...

Mathura Shahi Idgah Case: मथुरा के शाही ईदगाह में ज्ञानवापी परिसर जैसे साइंटिफिक सर्वे की मांग को लेकर दायर अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया। कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

Scientific Survey of Mathura Shahi Idgah

मथुरा के शाही ईदगाह का साइंटिफिक सर्वे से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Mathura Shahi Idgah Case: मथुरा के शाही ईदगाह में ज्ञानवापी परिसर जैसे साइंटिफिक सर्वे की मांग को लेकर दायर अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा संबंधित सभी याचिका हाई कोर्ट में हैं, इसलिए हाई कोर्ट ही विचार करेगा। कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जुलाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह की साइंटिफिक सर्वे कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में ट्रस्ट ने 1968 में हुए समझौते की वैधता के खिलाफ तर्क देते हुए इसे दिखावा और धोखाधड़ी बताया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited