NEET Ka Operation: NEET में हुए 'खेल' पर होश उड़ा देने वाला खुलासा ! 'टाइम्स नाउ नवभारत' का सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन

NEET Ka Operation: नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, इसे लेकर देश में छात्र उद्धेलित हैं, वहीं जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे उनकी परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी, देखिए NEET में हुए 'खेल' पर होश उड़ा देने वाला खुलासा...

Times Now Navbharat Sting Operation on NEET 2024 Cheating: NTA की तरफ से नीट स्कोर कार्ड से Grace Marks हटा दिए गए हैं साथ ही फैसला लिया है कि जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे उनकी परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी, ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों के सामने अब दो ऑप्शन हैं, इस बीच आज हम आपको NEET Exam में धांधली का सबसे बड़ा सबूत दिखाएंगे

नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है....इस आरोप के साथ देशभर में हजारों बच्चे सड़क पर हैं। पढ़ाई-लिखाई करने की उम्र में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। बहुत सारे शिक्षक और पेरेंट्स हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा रहे हैं। सरकार कह रही है कि नीट की परीक्षा कराने वाली एजेंसी बिल्कुल पाक-साफ है और कोर्ट में अभी तक की सुनवाई में मामला सिर्फ ग्रेस मार्क के इर्द-गिर्द अटका हुआ है।

सवाल सिर्फ 1563 बच्चों का नहीं है....सवाल 240241 बच्चों की बैकडोर एंट्री का है

विभाग के मंत्री कह रहे हैं कि सवाल सिर्फ 6 सेंटर और 1563 छात्रों को लेकर है। लेकिन टाइम्स नाउ नवभारत आज जो खुलासा करने जा रहा है वो सबकी आंखे खोल देगा। हम बताएंगे कि कैसे सवाल सिर्फ 1563 बच्चों का नहीं है....सवाल 240241 बच्चों की बैकडोर एंट्री का है। हम आज आपको ये भी दिखाएंगे कि जिस एनटीए को दूध का धुला बताया जा रहा है उसकी इमेज क्या है?

नवभारत के खुफिया कैमरे में कैद तस्वीरें आज गवाही देंगी

नवभारत के खुफिया कैमरे में कैद तस्वीरें आज इस बात की गवाही देगी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को जैसा साबित करने की कोशिश की जा रही है सच्चाई उससे बिल्कुल अलग भी हो सकती है। कैसे देश भर में फैले दलालों का नेटवर्क दिनरात मेहनत करने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है....पटना से लेकर हजारीबाग और हरियाणा से लेकर दिल्ली तक कंसल्टेंसी एजेंट के रूप में बैठे दलाल नीट परीक्षा में पास करवाने के लिए खुलेआम सौदेबाजी कर रहे हैं।

30 से 50 लाख रूपये में मेडिकल कालेज में एडमिशन करवाने का पूरा प्लान!

30 से 50 लाख रूपये में मेडिकल कालेज में एडमिशन करवाने का पूरा प्लान सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे.. आपको दिखाते हैं कि कैसे देश की राजधानी दिल्ली में बैठकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की डील कैसे होती है। हमारे खुफिया कैमरे में एक ऐसा आदमी कैद है जो है तो मेडिकल कॉलेज में एडमिशन करवाने वाला दलाल लेकिन लाबादा ओढ़ रखा है एजुकेशन कंसल्टेंट का....

सहयोगी- जैसे हमने शुरुआत में दे दिया.. साढे़ तीन लाख.. इसके बाद हमें बाकी का 30.. सॉरी 35 के आसपास... हां

फोन पर बात कर रहा शख्स- फॉर एग्जाम्पल ना.. 35 के आसपास जो रखेंगे.. 35-32 जो भी रहेगा.. वो हम देख रहे हैं बात करके.. कितना नेगोशिएशन हो पाएगा..

सहयोगी-ठीक है..

फोन पर बात कर रहा शख्स- वो जो भी रहेगा.. वो जो है वो अभी नहीं देना.. वो अलॉटमेंट होने के बाद देना है

रिपोर्टर-तो ये कितने दिन में हो जाएगा.. कब तक तैयारी करें हम अपनी तरफ से..

फोन पर बात कर रहा शख्स- वो आपका डोमिसाइल तो शायद यूपी का है ना

रिपोर्टर-हां..

फोन पर बात कर रहा शख्स- हां.. तो फिर आप ये अप्लाई कर सकते हैं.. ये सेकेंड राउंड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.. तो अभी एक महीने का टाइम है अपने पास..

रिपोर्टर-अच्छा.. अच्छा.. ठीक है.. ओके..

रिपोर्टर-ये तो आप बता दीजिएगा कब करना है..

फोन पर बात कर रहा शख्स- हां वो क्या है.. अभी क्या है न... राजस्थान में क्या होता है.. कि पहला राउंड क्लोज होता है.. ठीक है न.. वो अपनी स्टेट के लिए करते हैं..

पहला सवाल - NEET का रिजल्ट कैंसिल करके दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए ?

जल्द से जल्द कराई जानी चाहिए

तभी बच्चों के साथ इंसाफ होगा

बच्चों के वक्त की बर्बादी होगी

दूसरा सवाल - NTA के खिलाफ CBI जांच होनी चाहिए ?

जल्द से जल्द होनी चाहिए

JPC जांच होनी चाहिए

NTA को बदनाम किया जा रहा

तीसरा सवाल - NTA पेपर लीक के मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रहा है?

NTA पेपर लीक पर पर्दा डाल रहा है

पेपर लीक हुआ ही नहीं है

NTA को बचाया जा रहा है

रिपोर्टर

पेपर लीक करवाते हैं पहले मतलब अंदर ही अंदर हो जाता है

रवि

दोनों हो गया ना पेपर लीक भी हो गया और नहीं हुआ तो अंदर ही अंदर कर दिया

जब NTA ही मिल गया, पेपर लीक NTA ही करेगा ना, जब NTA ही मिल गया तो क्या

कर सकते हैं

रिपोर्टर

NTA प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन है या सरकार का

रवि

NTA सरकार का है प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन को

दे नहीं सकते ना

सहयोगी

30 लाख बच्चा एग्जाम दिया है

रवि

नहीं 30 नहीं दिया है, 23 लाख कुछ दिए हैं

25 लाख रजिस्टर हुए थे, 23 लाख कुछ

दिए हैं पिछले बार से 3 लाख ज्यादा

रिपोर्टर

और कितना एडमिशन होगा ?

रवि

11 लाख बच्चे क्वालिफाइड हैं, सीट लेकर

1 लाख 9 हजार

रिपोर्टर

बस और बाकी 10 लाख

रवि

बाकी 10 लाख का औकात नहीं है कि पैसा देगा

BDS में जाएगा

बच्चे ड्रॉप कर रहे हैं, 620, 650 लाए हैं उनको नहीं मिल रहा है

रिपोर्टर

जो सेटिंग कर के गया है उसको मिल गया

उसका तो रखा हुआ है

रिपोर्टर

मतलब पैसे का खेल है पूरा मेडिकल ?

रवि

हां पैसे का खेल है, पैसे के खेल पर, मैं तो ऐसे

लोगों को जानता हूं ना जिससे बात करोगे तो

बोलेगा मंदबुद्धि है ठीक है वो PG कर रहा है

रवि

मुझे फोन करके इरिटेट करता है मैं डांटता हूं

बुरा नहीं मानता है

रवि

उसे मैंने तैयारी भी करवाई है लेकिन क्वालिफाई नहीं किया

उसका IQ लेवल ही कमजोर है लेकिन उसकी मां डॉक्टर है, पिता बिजनेस में हैं तो MBBS कर

लिया किसी तरह से PG 10 साल से नहीं कर

पा रहा है, क्वालिफाई में स्कोर आता ही नहीं है

तो कराने के लिए 5 लाख-10 लाख रुपया, अगला साल फिर लिए फिर ठगा जाता है, पिछली बार 0

कटऑफ हो गया था बहुत नीचे स्कोर तक हो गया

था वो भी मेरिट पर हुआ था जैसे वेस्ट बंगाल वहां पर 2 लाख पर ईयर तक लिए आप उसको देने के लिए तैयार हुए तो हो जाएगा कहीं पर 3 लगता है

साढ़े 3 लगता है,तभी तो आप 11 लाख तक सुने

थे,

सहयोगी

11 करोड़, लाख नहीं करोड़ आप लाख बोल रहे हैं, 2 करोड़, 3 करोड़, 11 करोड़

रवि

इसी तरह हुआ ना, कमिटमेंट दिया था मैं कर दूंगा

उसका सवाल भी हुआ, लास्ट में सीटें आ जाएंगी

कॉलेज में लगाई रहती है ना...हो जाएगी, लेकिन

नहीं हो पाया

रिपोर्टर

इसमें सबसे इंटरेस्टिंग ये लग रहा है उसमें जो

आप OMR वाला बता रहे हैं किसी ने सोचा होगा

रवि

हुआ है, बिल्कुल ऐसा हुआ है नो डाउट ऐसा हुआ है

सहयोगी

इसके पास ANSWER KEY कैसे आती होगी ? सेंटर वाले लोगों को क्या पता

रवि

सेंटर वाले कहां मिलाते हैं सेंटर वाले जो होते हैं

इनविजिलेटर वो जाकर जमा कर देते हैं

उसको अलग से जमा करते हैं

वहां पर है जो NTA उनको सब ANSWER

पता है, कॉलेज वाले को पता होता है

सहयोगी

ये NTA के ऑफिस के अंदर लोग चेंज करते हैं

हां, हां

इसी को स्कैन कर के अपलोड कर देते हैं

सहयोगी

अच्छा

रवि

अब जो ऑरिजनल कॉपी चेंज हो चुकी स्कैन

कॉपी वही है, तो ये कैसे पकड़े जाएंगे

सहयोगी

मतलब ये सेंटर में ही हो रहा है

नीट परीक्षा और रिजल्ट की हमने गहराई से पड़ताल की...तब ऐसी चौंकाने वाली जानकारी सानने आई....जिसके बारे में जानकर आपका माथा घूम जाएगा...वो जानकारी क्या है...इस वॉल पर आपको बताते हैं...एक और बड़ा खुलासा नवभारत पर होने जा रहा है....

NEET परीक्षा में 'बैकडोर एंट्री' की मिस्ट्री !

NEET में रजिस्ट्रेशन की शुरुआत - 9 फरवरी, 2024

NEET में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट - 16 मार्च, 2024

NEET एप्लीकेशन में सुधार करने की प्रक्रिया की शुरुआत - 18 मार्च, 2024

NEET एप्लीकेशन में सुधार करने की आखिरी तारीख - 20 मार्च, 2024

कुल 2381833 छात्रों ने NEET UG 2024 के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो खुला - 9 से 10 अप्रैल, 2024

दूसरी बार रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद बढ़ गई स्टूडेंट्स की संख्या

कुल 2406079 छात्रों ने NEET UG 2024 के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

दूसरी बार रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद जुड़ गए 24246 स्टूडेंट

दूसरी बार रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद से रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से 6 टॉपर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited