NEET Ka Operation: NEET में हुए 'खेल' पर होश उड़ा देने वाला खुलासा ! 'टाइम्स नाउ नवभारत' का सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन

NEET Ka Operation: नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, इसे लेकर देश में छात्र उद्धेलित हैं, वहीं जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे उनकी परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी, देखिए NEET में हुए 'खेल' पर होश उड़ा देने वाला खुलासा...

Times Now Navbharat Sting Operation on NEET 2024 Cheating: NTA की तरफ से नीट स्कोर कार्ड से Grace Marks हटा दिए गए हैं साथ ही फैसला लिया है कि जिन 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे उनकी परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जाएगी, ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों के सामने अब दो ऑप्शन हैं, इस बीच आज हम आपको NEET Exam में धांधली का सबसे बड़ा सबूत दिखाएंगे

नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है....इस आरोप के साथ देशभर में हजारों बच्चे सड़क पर हैं। पढ़ाई-लिखाई करने की उम्र में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। बहुत सारे शिक्षक और पेरेंट्स हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा रहे हैं। सरकार कह रही है कि नीट की परीक्षा कराने वाली एजेंसी बिल्कुल पाक-साफ है और कोर्ट में अभी तक की सुनवाई में मामला सिर्फ ग्रेस मार्क के इर्द-गिर्द अटका हुआ है।

सवाल सिर्फ 1563 बच्चों का नहीं है....सवाल 240241 बच्चों की बैकडोर एंट्री का है

विभाग के मंत्री कह रहे हैं कि सवाल सिर्फ 6 सेंटर और 1563 छात्रों को लेकर है। लेकिन टाइम्स नाउ नवभारत आज जो खुलासा करने जा रहा है वो सबकी आंखे खोल देगा। हम बताएंगे कि कैसे सवाल सिर्फ 1563 बच्चों का नहीं है....सवाल 240241 बच्चों की बैकडोर एंट्री का है। हम आज आपको ये भी दिखाएंगे कि जिस एनटीए को दूध का धुला बताया जा रहा है उसकी इमेज क्या है?

नवभारत के खुफिया कैमरे में कैद तस्वीरें आज गवाही देंगी

नवभारत के खुफिया कैमरे में कैद तस्वीरें आज इस बात की गवाही देगी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को जैसा साबित करने की कोशिश की जा रही है सच्चाई उससे बिल्कुल अलग भी हो सकती है। कैसे देश भर में फैले दलालों का नेटवर्क दिनरात मेहनत करने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है....पटना से लेकर हजारीबाग और हरियाणा से लेकर दिल्ली तक कंसल्टेंसी एजेंट के रूप में बैठे दलाल नीट परीक्षा में पास करवाने के लिए खुलेआम सौदेबाजी कर रहे हैं।

End Of Feed