उत्तरकाशी: खास समुदाय की दुकानों पर बनाया ब्लैक क्रास का निशान, शहर छोड़कर जाने को कहा, तनाव

Uttarkashi News : घटना के सांप्रदायिक रंग लेता देख पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही दुकानों से पोस्टर्स हटा दिए हैं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणपंथी समूहों के समर्थन से शनिवार को स्थानीय कारोबारियों ने प्रदर्शन किया।

uttarkashi

उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे में तनाव।-सांकेतिक तस्वीर

Uttarkashi : एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से 'अगवा' करने के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे में तनाव बढ़ गया है। गिरफ्तार युवकों में एक अल्पसंख्यक समुदाय से है। जबकि लड़की दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है। गिरफ्तारी के बाद जिले के अन्य इलाकों में फैल गया है। रिपोर्टों के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने एक समुदाय विशेष के लोगों की बंद दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर उन्हें अपना कारोबार बंद कर शहर छोड़ देने की धमकी दी है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

घटना के सांप्रदायिक रंग लेता देख पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही दुकानों से पोस्टर्स हटा दिए हैं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणपंथी समूहों के समर्थन से शनिवार को स्थानीय कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद अज्ञात लोगों ने पुरोला में रविवार को एक विशेष समुदाय से संबंधित कारोबारियों की बंद दुकानों पर पोस्टर्स चिपका दिए।

पोस्टर्स में खामियाजा भुगतने की धमकी दी गई

इन पोस्टर्स में कारोबारियों को 15 जून को होनी वाली 'महापंचायत' से पहले अपनी दुकानें बंद कर कस्बे को छोड़कर जाने की धमकी दी गई। पोस्टर्स में कहा गया कि कारोबारी यदि ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें खामियाजा भुगतना होगा। कुछ अन्य जगहों पर ब्लैक क्रास लगाकर दुकानों को चिन्हित किया गया। इन पोस्टर्स के बारे में सोमवार को पता चला जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हटा दिया।

बारकोट में भी इसी तरह की घटना हुई

कुछ इसी तरह की घटना बारकोट में भी सामने आई। यहां शनिवार को एक स्थानीय संगठन की ओर से निकाली गई रैली के दौरान एक समुदाय की दुकानों को ब्लैक क्रास से चिह्नित किया गया। रैली में शामिल लोगों ने कुछ दुकानों के बोर्ड हटा दिए। पुरोला मार्केट के एक व्यक्ति ने टीओआई से कहा कि 'पोस्टर में हमें यह जगह छोड़कर जाने के लिए कहा गया। हमें डराने की कोशिश की गई। बाजार की करीब 30 दुकानें बीते 26 मई से बंद हैं।' एक अन्य दुकानदार ने कहा कि वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

इस बीच, पुरोला व्यापार संघ के अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि कारोबारी संघ ने किसी को दुकान खाली करने अथवा शहर छोड़कर जाने के लिए नहीं कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर अनुज कुमार ने कहा, 'हमनें दुकानों पर लगाए गए पोस्टर हटा दिए हैं। साथ ही एक धर्म विशेष के खिलाफ वैमनस्य फैलाने में शामिल होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited