उत्तरकाशी: खास समुदाय की दुकानों पर बनाया ब्लैक क्रास का निशान, शहर छोड़कर जाने को कहा, तनाव
Uttarkashi News : घटना के सांप्रदायिक रंग लेता देख पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही दुकानों से पोस्टर्स हटा दिए हैं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणपंथी समूहों के समर्थन से शनिवार को स्थानीय कारोबारियों ने प्रदर्शन किया।
उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे में तनाव।-सांकेतिक तस्वीर
Uttarkashi : एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से 'अगवा' करने के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे में तनाव बढ़ गया है। गिरफ्तार युवकों में एक अल्पसंख्यक समुदाय से है। जबकि लड़की दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है। गिरफ्तारी के बाद जिले के अन्य इलाकों में फैल गया है। रिपोर्टों के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने एक समुदाय विशेष के लोगों की बंद दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर उन्हें अपना कारोबार बंद कर शहर छोड़ देने की धमकी दी है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
घटना के सांप्रदायिक रंग लेता देख पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही दुकानों से पोस्टर्स हटा दिए हैं। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणपंथी समूहों के समर्थन से शनिवार को स्थानीय कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद अज्ञात लोगों ने पुरोला में रविवार को एक विशेष समुदाय से संबंधित कारोबारियों की बंद दुकानों पर पोस्टर्स चिपका दिए।
पोस्टर्स में खामियाजा भुगतने की धमकी दी गई
इन पोस्टर्स में कारोबारियों को 15 जून को होनी वाली 'महापंचायत' से पहले अपनी दुकानें बंद कर कस्बे को छोड़कर जाने की धमकी दी गई। पोस्टर्स में कहा गया कि कारोबारी यदि ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें खामियाजा भुगतना होगा। कुछ अन्य जगहों पर ब्लैक क्रास लगाकर दुकानों को चिन्हित किया गया। इन पोस्टर्स के बारे में सोमवार को पता चला जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हटा दिया।
बारकोट में भी इसी तरह की घटना हुई
कुछ इसी तरह की घटना बारकोट में भी सामने आई। यहां शनिवार को एक स्थानीय संगठन की ओर से निकाली गई रैली के दौरान एक समुदाय की दुकानों को ब्लैक क्रास से चिह्नित किया गया। रैली में शामिल लोगों ने कुछ दुकानों के बोर्ड हटा दिए। पुरोला मार्केट के एक व्यक्ति ने टीओआई से कहा कि 'पोस्टर में हमें यह जगह छोड़कर जाने के लिए कहा गया। हमें डराने की कोशिश की गई। बाजार की करीब 30 दुकानें बीते 26 मई से बंद हैं।' एक अन्य दुकानदार ने कहा कि वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस बीच, पुरोला व्यापार संघ के अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि कारोबारी संघ ने किसी को दुकान खाली करने अथवा शहर छोड़कर जाने के लिए नहीं कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर अनुज कुमार ने कहा, 'हमनें दुकानों पर लगाए गए पोस्टर हटा दिए हैं। साथ ही एक धर्म विशेष के खिलाफ वैमनस्य फैलाने में शामिल होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Devendra Fadnavis Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में 15 नए चेहरे शामिल, 39 ने ली शपथ; देखें महायुति के किस गुट से कौन बना मंत्री
नई दिल्ली में केजरीवाल के सामने दो दिग्गज! त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, संदीप दीक्षित के बाद प्रवेश वर्मा ने भी कसी कमर
गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' प्रदान किया
EVM के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने दिया राहुल गांधी को बड़ा झटका, कहा- रोना बंद करे कांग्रेस, परिणाम को करे स्वीकार
फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited