Vande Metro Train: 'डेली पैसेंजरों' की दिक्कतें होंगी कम, इंटरसिटी की तर्ज पर चलेगी 'देश की पहली वंदे मेट्रो'

Vande Metro Train in India: ट्रेन के डेली सफर करने वाले दैनिक रेल यात्रियों (daily train passengers) की परेशानियों को देखते हुए रेलवे वंदे मेट्रो (Vande Metro) ट्रेन चलाने जा रहा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहली वंदे मेट्रो ट्रेन जुलाई से पटरी पर दौड़ने लगेगी।

इंटरसिटी की तर्ज पर चलेगी 'देश की पहली वंदे मेट्रो'

मुख्य बातें
  1. वंदे मेट्रो ट्रेनों को 100-250 किलोमीटर तक के मार्गों पर संचालित करने की योजना
  2. जिससे ट्रेन के डेली पैसेंजरों (daily train passengers) को काफी सुविधा होगी
  3. रेलवे वर्तमान समय में चल रही इंटरसिटी ट्रेनों की तर्ज पर वंदे मेट्रो को रेलवे चलाएगी
Vande Metro Train in India: भारत में ट्रेन की यात्रा अभी भी कई मायनों में परेशान करने वाला अनुभव माना जाता है खासकर अनारक्षित डिब्बों (train unreserved coach) में, पर रेल मंत्रालय अब इसका समाधान लेकर सामने आया है, बताया जा रहा है कि रेलवे वंदे मेट्रो (Vande Metro) ट्रेन चलाने जा रहा है जिससे ट्रेन के डेली पैसेंजरों (daily train passengers) को खासा सूकून मिलेगा।

इंटरसिटी ट्रेनों की तर्ज पर Vande Metro Train
End Of Feed