Vande Metro Train: 'डेली पैसेंजरों' की दिक्कतें होंगी कम, इंटरसिटी की तर्ज पर चलेगी 'देश की पहली वंदे मेट्रो'

Vande Metro Train in India: ट्रेन के डेली सफर करने वाले दैनिक रेल यात्रियों (daily train passengers) की परेशानियों को देखते हुए रेलवे वंदे मेट्रो (Vande Metro) ट्रेन चलाने जा रहा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहली वंदे मेट्रो ट्रेन जुलाई से पटरी पर दौड़ने लगेगी।

इंटरसिटी की तर्ज पर चलेगी 'देश की पहली वंदे मेट्रो'

मुख्य बातें
  1. वंदे मेट्रो ट्रेनों को 100-250 किलोमीटर तक के मार्गों पर संचालित करने की योजना
  2. जिससे ट्रेन के डेली पैसेंजरों (daily train passengers) को काफी सुविधा होगी
  3. रेलवे वर्तमान समय में चल रही इंटरसिटी ट्रेनों की तर्ज पर वंदे मेट्रो को रेलवे चलाएगी

Vande Metro Train in India: भारत में ट्रेन की यात्रा अभी भी कई मायनों में परेशान करने वाला अनुभव माना जाता है खासकर अनारक्षित डिब्बों (train unreserved coach) में, पर रेल मंत्रालय अब इसका समाधान लेकर सामने आया है, बताया जा रहा है कि रेलवे वंदे मेट्रो (Vande Metro) ट्रेन चलाने जा रहा है जिससे ट्रेन के डेली पैसेंजरों (daily train passengers) को खासा सूकून मिलेगा।

इंटरसिटी ट्रेनों की तर्ज पर Vande Metro Train

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड, RCB Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025,पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

Impact of startup ecosystem: स्टार्टअप इकोसिस्टम का असर, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स और डब्ल्यूआईपीओ में बढ़ रहा भारत का कद

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम