होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sawal Public Ka: कैद में आरोपी मंत्री को VVIP सुविधाएं मिलनी चाहिए ? तिहाड़ कांड पर नए-नए वीडियो वाला खेल क्यों-VIDEO

आम आदमी पार्टी गुजरात में जीत का दावा कर रही है। खासकर, कांग्रेस के ठंडे चुनाव प्रचार के बीच वहां बीजेपी की चैलेंजर जरूर बनती दिख रही है। तो उधर दिल्ली के MCD चुनाव में 15 साल की बीजेपी की सत्ता को आम आदमी पार्टी की चुनौती है।

मनीष सिसोदिया सामने आए सत्येंद्र जैन के वीडियोज को कहानी कह रहे हैं।लेकिन सत्येंद्र जैन के वकील ने दिल्ली कोर्ट में कहा है कि वीडियो लीक होना उनके अधिकारों का हनन है।यहां ये बताना जरूरी है कि 21 नवंबर को दिल्ली की कोर्ट में सत्येंद्र जैन की ओर से एक अर्जी डालकर कहा गया था कि सत्येंद्र जैन को ठीक तरीके से खाना नहीं मिल रहा।

और मेडिकल चेकअप में सत्येंद्र जैन का वजन 28 किलो घट गया।ये और बात है कि जेल सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र जैन का वजन 28 किलोग्राम घटा नहीं बल्कि 8 किलोग्राम बढ़ गया है।

क्या नैतिकता पर उठे सवालों पर चुनावों का बहाना बनाया जा सकता है ?

End Of Feed