Shraddha Murder Case:आरोपी आफताब का आज होगा नार्को टेस्ट, तिहाड़ जेल से लेकर निकली पुलिस
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज नार्को टेस्ट होगा। पुलिस की टीम आरोपी आफताब को लेकर तिहाड़ जेल से निकल गई है। आरोपी आफताब पॉलीग्राफ परीक्षण के दौरान अपराध को अंजाम देने की बात कबूल कर चुका है।
श्रद्धा के हत्या के आरोपी आफताब का आज होगा नार्को टेस्ट
Shraddha Murder Case : आज श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) का आज नार्को टेस्ट(Narco Test) होगा। टेस्ट से पहले आफताब का अंबेडकर अस्पताल में मेडिकल होगा। अगर आफताब नार्को टेस्ट में फेल हुआ तो पुलिस उसकी ब्रेन मैपिंग (Brain Mapping) करवा सकती है। अपनी सह लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), रोहिणी में उसके पॉलीग्राफ परीक्षण के दौरान हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। सूत्रों के अनुसार अनेक सत्रों के बाद मंगलवार को पॉलीग्राफ परीक्षण समाप्त हुआ था। उन्होंने कहा, ‘आरोपी ने श्रद्धा वालकर की हत्या करने तथा उसके शव के टुकड़े करके अनेक क्षेत्रों में फेंकने की बात कबूली है।’
आफताब पर हमले की कोशिश
इससे पहले पूनावाला पर हमले का भी प्रयास किया है। आफताब को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को एफएसएल के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के मद्देनजर उसकी सुरक्षा कड़ी की गई है। उनमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी हमलावरों को चेतावनी देने के लिए अपनी पिस्तौल निकाल रहा है। आफताब पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंकता रहा।
12 नवंबर को हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस ने पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया। पुलिस हिरासत को 17 नवंबर को पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया। अदालत ने 22 नवंबर को फिर से पूनावाला को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा और उसके बाद 26 नवंबर को उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited