Shraddha Murder Case:आरोपी आफताब का आज होगा नार्को टेस्ट, तिहाड़ जेल से लेकर निकली पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज नार्को टेस्ट होगा। पुलिस की टीम आरोपी आफताब को लेकर तिहाड़ जेल से निकल गई है। आरोपी आफताब पॉलीग्राफ परीक्षण के दौरान अपराध को अंजाम देने की बात कबूल कर चुका है।

श्रद्धा के हत्या के आरोपी आफताब का आज होगा नार्को टेस्ट

Shraddha Murder Case : आज श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) का आज नार्को टेस्ट(Narco Test) होगा। टेस्ट से पहले आफताब का अंबेडकर अस्पताल में मेडिकल होगा। अगर आफताब नार्को टेस्ट में फेल हुआ तो पुलिस उसकी ब्रेन मैपिंग (Brain Mapping) करवा सकती है। अपनी सह लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), रोहिणी में उसके पॉलीग्राफ परीक्षण के दौरान हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। सूत्रों के अनुसार अनेक सत्रों के बाद मंगलवार को पॉलीग्राफ परीक्षण समाप्त हुआ था। उन्होंने कहा, ‘आरोपी ने श्रद्धा वालकर की हत्या करने तथा उसके शव के टुकड़े करके अनेक क्षेत्रों में फेंकने की बात कबूली है।’

संबंधित खबरें

आफताब पर हमले की कोशिश

इससे पहले पूनावाला पर हमले का भी प्रयास किया है। आफताब को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को एफएसएल के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों द्वारा हमला किए जाने के मद्देनजर उसकी सुरक्षा कड़ी की गई है। उनमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी हमलावरों को चेतावनी देने के लिए अपनी पिस्तौल निकाल रहा है। आफताब पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंकता रहा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed