Shraddha Murder Case: दोस्तों ने कोर्ट को बताई Aftab के जुल्मों की कहानी, जांच टीम को जबड़ा से मिले बाल

रोहिणी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में श्रद्धा वालकर की हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफी जांच आज भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जांच नहीं हो पायी थी क्योंकि 28 वर्षीय पूनावाला को बुखार तथा जुकाम था।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। जांच टीम को जो जबड़ा बरामद हुआ है उसमें से कुछ बाल मिले हैं।बालों को पुलिस ने DNA टेस्ट के लिए भेज दिया है। बड़ा सवाल ये है कि क्या ये जबड़ा श्रद्धा का है? ये DNA टेस्ट रिपोर्ट से जल्द साफ हो जाएगा। वहीं आफताब के दो दोस्तों के बयान भी पुलिस ने साकेत कोर्ट (Saket Court) में दर्ज करवाए हैं। दोनों दोस्तों ने कोर्ट में कहा कि आफताब (Aftab Ameen Poonawallaa) श्रद्धा के साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था। वहीं आफताब के एक और दोस्त से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।

जानबूझकर छींकता रहा आफताब!

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब से करीब 9 घंटे में 40 सवाल पूछे गए। टेस्ट के दौरान आरोपी आफताब लगातार छींकता रहा जिसकी वजह से कई जवाब रिकॉर्ड नहीं हो सके। बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या जानबूझकर आफताब छींकता रहा ताकि जवाब ढंग से रिकॉर्ड न हो सकें। आज फिर आफताब को रोहिणी के FSL लाय़ा जा सकता है। गुरुवार को आफताब की तबीयत खराब होने की वजह से पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा नहीं हो सका था। आज अगर आफताब की तबीयत ठीक रहती है तो पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा होने की उम्मीद है।

End Of Feed