Shraddha Murder Case: दोस्तों ने कोर्ट को बताई Aftab के जुल्मों की कहानी, जांच टीम को जबड़ा से मिले बाल
रोहिणी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में श्रद्धा वालकर की हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफी जांच आज भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जांच नहीं हो पायी थी क्योंकि 28 वर्षीय पूनावाला को बुखार तथा जुकाम था।
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। जांच टीम को जो जबड़ा बरामद हुआ है उसमें से कुछ बाल मिले हैं।बालों को पुलिस ने DNA टेस्ट के लिए भेज दिया है। बड़ा सवाल ये है कि क्या ये जबड़ा श्रद्धा का है? ये DNA टेस्ट रिपोर्ट से जल्द साफ हो जाएगा। वहीं आफताब के दो दोस्तों के बयान भी पुलिस ने साकेत कोर्ट (Saket Court) में दर्ज करवाए हैं। दोनों दोस्तों ने कोर्ट में कहा कि आफताब (Aftab Ameen Poonawallaa) श्रद्धा के साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था। वहीं आफताब के एक और दोस्त से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।
जानबूझकर छींकता रहा आफताब!
पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब से करीब 9 घंटे में 40 सवाल पूछे गए। टेस्ट के दौरान आरोपी आफताब लगातार छींकता रहा जिसकी वजह से कई जवाब रिकॉर्ड नहीं हो सके। बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या जानबूझकर आफताब छींकता रहा ताकि जवाब ढंग से रिकॉर्ड न हो सकें। आज फिर आफताब को रोहिणी के FSL लाय़ा जा सकता है। गुरुवार को आफताब की तबीयत खराब होने की वजह से पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा नहीं हो सका था। आज अगर आफताब की तबीयत ठीक रहती है तो पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट का पहला सेशन मंगलवार को रोहिणी के एफएसएल में हुआ था। पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान जिन सवालों का आफताब ने जवाब दिया है उसके आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।
- आफताब को बुखार की शिकायत के बाद आज पॉलीग्राफ टेस्ट अधूरा रहा। पुलिस उसे शुक्रवार को दोबारा FSL लाएगी और बाकी पॉलीग्राफ टेस्ट फिर से शुरू होगा
- आज के पॉलीग्राफी टेस्ट के आधार पर जिन सवालों का जबाब आफताब ने दिया है उज़के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ाएगी।
- दिल्ली पुलिस ने कुछ और लोगो का बयान दर्ज करेगी। ये वो लोग है जो आफताब के जानकार थे।
- आफताब ने दिल्ली पुलिस को कुछ और लोकेशन के बारे में बताया है जिन जगहों पर दिल्ली पुलिस सर्च करेगी।
हत्या कर किए थे शव के 35 टुकड़े
आपको बता दें कि आफताब पूनावाला ने अपनी सह जीवन साथी वालकर (27) की मई में कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था और कई दिनों तक उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited