श्रद्धा हत्याकांडः बोले दोस्त- आफताब के जिंदगी में आने के बाद हमेशा रहती थी परेशान, हो सकती है 'बड़ी साजिश'

दरअसल, करीब छह माह पहले दिल्ली के महरौली इलाके में एक वीभत्स घटना में पूनावाला ने अपनी सहजीवन साथी (लिव-इन पार्टनर) श्रद्धा की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी, उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा एवं एक के बाद एक कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया।

Shraddha Murder Case: यह केस छह माह पहले का है। दिल्ली के महरौली इलाके की इस वीभत्स घटना में पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी थी। (क्रिएटिवः टि्वटर-@AskAnshul/अभिषेक गुप्ता)

श्रद्धा हत्याकांड में मतृका के दोस्तों ने आशंका जताई है कि उसके (मूल रूप से महाराष्ट्र की श्रद्धा वालकर) मर्डर के पीछे ‘बड़ी साजिश' हो सकती है। उन्होंने इसके साथ ही यह दावा भी किया आफताब पूनावाला (मौत के घाट उतारने वाला लिव-इन-पार्टनर) से जान का खतरा था। अपनी जिंदगी में उसके आने के बाद से वह हमेशा परेशान रहने लगी थी।

संबंधित खबरें

वालकर के करीबी दोस्त ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि इस हत्या के पीछे ‘बड़ी साजिश’ हो सकती है, जबकि दूसरे मित्र ने दावा किया कि उसने एक बार शक जताया था कि आफताब उसका कत्ल कर सकता है।

संबंधित खबरें

दोस्त की मानें तो, "श्रद्धा जब मुंबई के पास वसई शहर में रह रही थी, तब एक बार उसने मुझे मैसेज किया और मुझसे आ कर उसे ले जाने को कहा। उसने कहा था कि अगर वह वहां रही तो उसे आफताब मार डालेगा।’’ इसी दोस्त ने आगे बताया, ‘‘हम तब आफताब के खिलाफ पुलिस से संपर्क करने जा रहे थे, लेकिन श्रद्धा ने हमें उस वक्त रोक दिया।"

संबंधित खबरें
End Of Feed