होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

श्रद्धा की लाश के मिल गए 13 टुकड़े, पुलिस चाहती है आफताब का ‘नार्को टेस्ट'; बोली- न था पछतावे का कोई भाव

Shraddha Murder Case: 28 बरस के आफताब पूनावाला ने मई 2022 में कथित तौर पर लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। फिर उसके शव के 35 टुकड़े कर उन्हें साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में अपने घर में पास तीन हफ्ते तक 300 लीटर क्षमता वाले फ्रिज में रखा था। बाद में उसने श्रद्धा के शव के इन टुकड़ों को कई दिनों तक दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर फेंका था। दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस मतृका के लाश के 13 टुकड़े बुधवार तक बरामद कर चुकी है। अब वह आरोपी और लड़की के लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला का ‘नार्को टेस्ट’ कराना चाहती है। पुलिस ने इसके साथ ही यह भी बताया कि पूनावाला के चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था।

बुधवार (16 नवंबर, 2022) को समाचार एजेंसी को सीनियर अफसर ने बताया कि पुलिस साउथ दिल्ली के छतरपुर के जंगल में कथित हत्यारे और लाश के 35 टुकड़ों को फेंकने के आरोपी का ‘नार्को टेस्ट’ कराना चाहती है। फिलहाल पुलिस को अदालत से अनुमति नहीं मिली है।

End Of Feed