लव जिहाद का मुद्दा नहीं है श्रद्धा हत्याकांड, बोले असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha murder case) को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। जबकि यह यह लव जिहाद (Love Jihad) का मुद्दा नहीं है

श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा

नई दिल्ली: दर्दनाक श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha murder case) का हवाला देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर इस मुद्दे को धार्मिक कोण देने का आरोप लगाया और कहा कि यह घटना 'लव जिहाद' (Love Jihad) नहीं है। ओवैसी ने कहा कि इस पर बीजेपी की राजनीति पूरी तरह से गलत है। ओवैसी ने कहा कि इस पर बीजेपी की राजनीति पूरी तरह से गलत है। यह लव जिहाद का मुद्दा नहीं है, बल्कि एक महिला के खिलाफ शोषण और दुर्व्यवहार का है और इसे इसी तरह देखा जाना चाहिए और इसकी निंदा की जानी चाहिए।

संबंधित खबरें

आजमगढ़ की घटना को याद करते हुए जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसे एक सूटकेस में रखा। एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुखद हैं, इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और इसे हिंदू-मुस्लिम का एंगल नहीं दिया जाना चाहिए। ओवैसी ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान इस घटना को धार्मिक कोण देने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर कटाक्ष किया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed