आफताब पूनावाला को हो फांसी, परिवार की भी हो जांच- Shraddha के पिता ने की मांग

Shraddha Walkar Father: श्रद्धा के पिता ने कहा कि बेटी की मौत के बाद से मेरी तबीयत खराब हो गई थी, इसलिए मैं पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाया था। साथ ही कहा कि दिल्ली और वसई पुलिस की अब तक की गई जांच सही दिशा में जा रही है।

श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर।

Shraddha Walkar Father: श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के पिता विकास वालकर (Vikas Walkar)ने शुक्रवार को बीजेपी नेता (BJP Leader) किरीट सोमैया के साथ मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। श्रद्धा के पिता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पुलिस मामले की पूरी जांच करे और आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) को अधिकतम सजा दे। साथ ही इस घटना में पुलिस उसके परिवार के सदस्यों की भूमिका की भी जांच करे।

संबंधित खबरें

उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटी के साथ जो हुआ वह बेहद दुखद है। साथ ही कहा कि मुझे लगता है कि 18 साल की उम्र के बाद किसी भी शख्स को फ्रीडम देने के बारे में कुछ सोचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली के एलजी और साउथ दिल्ली के डीसीपी ने उनसे मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि वे उन्हें न्याय देंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed