Shri Krishna Janmabhoomi Dispute: 'औरंगजेब ने मंदिर को तोड़ बनाई ईदगाह', श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में एक और दावा पेश
Shri Krishna Janmabhoomi Dispute: पूर्वी दिल्ली निवासी नरेश कुमार यादव एवं समयपाल सिंह का कहना है कि उक्त 13.37 एकड़ क्षेत्र में आने वाली सम्पूर्ण भूमि श्रीकृष्ण लला की है। उनका कहना है कि सन् 1670 में भले ही औरंगजेब ने मंदिर तुड़वाकर उसके स्थान पर ईदगाह बनवा दी हो, परंतु यह स्थान पहले भी देवस्थान था और अब भी है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में एक और दावा पेश किया गया
- श्री कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मामले में एक और दावा पेश
- दिल्ली के रहने वाले नरेश कुमार यादव एवं समयपाल सिंह ने पेश किया दावा
- दावे के साथ पेश किए कई सबूत
Shri Krishna Janmabhoomi Dispute: श्री कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मामले में एक और दावा कोर्ट में पेश किया गया है। इसमें कई सनसनीखेज दावे किए गए हैं। इसके पक्ष में कोर्ट में सबूत भी पेश किया गया है। दावा किया गया है कि औरंगजेब ने यहां मंदिर को तोड़कर ईदगाह बनाई थी।
ये भी पढ़ें- मंदिर टूटने का आया फरमान तो आमरण अनशन पर बैठ गए लोग, नीतीश के खिलाफ हल्ला बोल
क्या है पूरा दावा
सोमवार को दीवानी न्यायाधीश सीनियर डिवीजन अदालत में पेश किए गए इस दावे में भी कहा गया है कि औरंगजेब ने ठाकुर केशवदेव मंदिर को ढहाकर उसके स्थान पर ही ईदगाह का निर्माण कराया है। ठाकुर केशवदेव एवं श्रीकृष्ण विराजमान के बाद श्रीकृष्ण लला के अनुयायी के रूप में पेश किए दावे की पुष्टि के लिए उन तमाम पुस्तकों का हवाला दिया गया है, जिनमें कहीं भी प्राचीन केशवदेव या केशवराय मंदिर को तोड़कर ईदगाह का निर्माण कराए जाने का जिक्र किया गया है।
दिल्ली के रहने वाले हैं दावा करने वाले
वादी पक्ष के अधिवक्ता कपिल चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली निवासी नरेश कुमार यादव एवं समयपाल सिंह का कहना है कि उक्त 13.37 एकड़ क्षेत्र में आने वाली सम्पूर्ण भूमि श्रीकृष्ण लला की है। अधिवक्ता कपिल चतुर्वेदी ने बताया कि उनका कहना है कि सन् 1670 में भले ही औरंगजेब ने मंदिर तुड़वाकर उसके स्थान पर ईदगाह बनवा दी हो, परंतु यह स्थान पहले भी देवस्थान था और अब भी है, इसलिए ईदगाह को वहां से हटवाकर सम्पूर्ण परिसर मंदिर के हवाले किया जाए।
की बड़ी मांग
उन्होंने यह बताया कि दावाकर्ताओं ने अपनी प्रार्थना में अनुरोध किया है कि चूंकि प्रतिवादी सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड, शाही ईदगाह कमेटी अथवा उस प्रकार की सोच वाले लोगों से मंदिर एवं देवस्थान के विग्रह आदि प्रतिमानों को खतरा है, इसलिए उन सभी को सम्पूर्ण परिसर में प्रवेश करने, अतिक्रमण अथवा किसी भी प्रकार का छोटा या बड़ा निर्माण करने पर रोक लगाई जाए।
क्या बोले विरोधी पक्ष
प्रतिवादी ईदगाह कमेटी के सचिव तौकीर अहमद ने कहा कि पहले भी इस प्रकार के कई दावे अदालत में पेश किए जा चुके हैं, परंतु ये सभी नागरिक प्रक्रिया संहिता की धारा-सात नियम-11 के तहत सुनवाई योग्य ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही, इस प्रकार के सभी मामले 1991 के उपासना स्थल अधिनियम के तहत बाधित हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
हिंदुओं को भारत बचाएगा, बांग्लादेश को 48 घंटे में हरा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, बोले नीलेश राणे
ईवीएम के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा INDIA गठबंधन, जानें क्या है तैयारी
आज की ताजा खबर Live 11 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने सीरिया को ईरान से संबंधों पर दी चेतावनी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Modi 3.0: भारत की सियासत में लिखा गया नया अध्याय, जब नरेंद्र मोदी ने की जवाहरलाल नेहरू की बराबरी
'पर्वत से ऊंची, समुद्र से गहरी है भारत-रूस की दोस्ती', क्रेमलिन में पुतिन से मिलने के बाद बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited