Ayodhya Ram Mandir: श्री राम घर आए... गुजराती गायिका के इस भजन के मुरीद हुए PM Modi,शेयर किया वीडियो

Shri Ram Ghar Aaye Bhajan by Geeta Ben Rabari: लोग अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं पीएम मोदी ने गुजराती गायिका गीताबेन रबारी द्वारा गाए भजन 'श्री राम घर आए...' को एक्स पर शेयर किया है।

पीएम मोदी ने गुजराती गायिका गीताबेन रबारी द्वारा गाए भजन 'श्री राम घर आए' को शेयर किया है

Ram Bhajan Shared By PM Modi: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुजरात की मशहूर गायिका गीता रबारी (Geeta Ben Rabari) के गाए भजन 'श्री राम घर आए... (Shri Ram Ghar Aaye) को ट्वीट किया है, गायिका गीता रबारी गुजरात की मशहूर लोक गायिका हैं।

गौर हो कि गीता रबारी गुजरात की बड़ी गायिका हैं उनके विदेशों में कार्यक्रम होते हैं बताते हैं कि उनके कार्यक्रमों में हजारों-लाखों की भीड़ उमड़ी है। नवरात्रि से लेकर तमाम उत्सवों में गीता रबारी की मांग रहती है, पिछले साल वो कई देशों की यात्रा पर गई थीं, वहां पर उनके कार्यक्रम हुए थे।

पीएम मोदी ने लिखा है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है।

End Of Feed