US कांग्रेस के मंच तक PM मोदी को लेकर जाएंगे थानेदार, जानिए कौन है यह शख्स

Shri Thanedar : थानेदार का जन्म 1955 में कर्नाटक में बेलगांव के एक गांव चिकोडी में हुआ। वह पहली बार डेमोक्रेट पार्टी से कांग्रेसमैन चुने गए हैं। वह मिशिगन के 13वें जिले की नुमाइंदगी करते हैं। इस जिले में डेट्रायट, ग्रास पोइंट, डाउनरिवर सहित येन काउंटी का ज्यादातर इलाका आता है।

Shri Thanedar

यूएस कांग्रेस के मंच तक पीएम मोदी को लेकर जाएंगे श्री थानेदार।

Shri Thanedar : अपने पहले राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून (गुरुवार) यूएस कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के इस संबोधन पर दुनिया भर की नजरें लगी हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह संबोधन ऐतिहासिक होगा। बाइडेन प्रशासन इस ऐतिहासिक क्षण को खास बनाने की तैयारी में लगा है। रिपोर्टों की मानें तो पीएम मोदी जब यूएस कांग्रेस के लिए रवाना होंगे तो उन्हें कांग्रेसमैन श्री थानेदार एस्कार्ट करेंगे। थानेदार भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। आइए एक नजर डालते हैं श्री थानेदार के बारे में-

  • थानेदार का जन्म 1955 में कर्नाटक में बेलगांव के एक गांव चिकोडी में हुआ। वह पहली बार डेमोक्रेट पार्टी से कांग्रेसमैन चुने गए हैं। वह मिशिगन के 13वें जिले की नुमाइंदगी करते हैं। इस जिले में डेट्रायट, ग्रास पोइंट, डाउनरिवर सहित येन काउंटी का ज्यादातर इलाका आता है।
  • इससे पहले वह मिशिगन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में काम करते थे। यहां काम करते हुए इन्होंने मिशिगन के पब्लिक स्कूलों में फंडिंग को लेकर बड़ा योगदान दिया।
  • 1977 में मुंबई विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री हासिल करने के बाद थानेदार 1979 में भारत से अमेरिका आए।
  • अमेरिका आने पर इन्होंने फोंटबोन यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली। इसके बाद 1982 में इन्होंने अक्रोन यूनिवर्सिटी से पॉलीमर केमिस्ट्री में पीएचडी की। साल 1988 में थानेदार ने अमेरिकी नागरिकता ले ली।
  • अमेरिका में थानेदार की सियासी पारी साल 2017 में शुरू हुई। इन्होंने मिशिगन गवर्नर पद का चुनाव लड़ा लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
  • साल 2020 में इन्होंने मिशिगन स्टेट विधायिका का चुनाव लड़ा। इसमें उन्हें जीत मिली।
  • थानेदार उन 100 डेमोक्रेट्स में शामिल थे जिन्होंने यूएस ग्रीन कार्ड्स के लिए देश आधारित कोटा खत्म करने की दिशा में एक नया विधेयक प्रस्तावित किया।
  • इन डेमोक्रेट्स कांग्रेसमेन ने एच-1बी वीजा प्रोग्राम में सुधार की मांग की। थानेदार अवार्ड विजेता उद्यमी भी हैं।
  • थानेदार ने यूएस कांग्रेस में अपना अंतिम संबोधन 2016 में ओबामा के कार्यकाल में दिया था।
  • व्हाइट हाउस में आयोजित होने वाले रात्रिभोज में भी थानेदार को आमंत्रित किया गया है।
  • समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में थानेदार ने कहा कि यह एक अहम एवं ऐतिहासिक दौरा है। पीएम मोदी की अगवानी करना उनके लिए सम्मान की बात है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited