Kuno नेशनल पार्क में नामीबिया से आई मादा चीता सियाया ने दिया 4 बच्चों को जन्म, पीएम मोदी बोले-Wonderful news-देखें Video

Female Cheetah Siaya Become Mother: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई मादा चीता सियाया मां बनी है उसने 4 बच्चों को जन्म दिया है, इस खबर से लोगों में बेहद खुशी है और पीएम मोदी ने भी इस खुशखबरी पर कहा है-Wonderful news

नामीबिया से आई मादा चीता सियाया मां बनी है

Cubs Born in Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नामीबिया से आई मादा चीता सियाया (Female cheetah Siaya) ने चार शावकों (cubs born in Kuno) को जन्म दिया है जानकारी के अनुसार मादा चीता और चारों नन्हे मेहमान फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ हैं।

संबंधित खबरें

इस संबंध में पर्यावरण मंत्री ने जानकारी शेयर की है उन्होंने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी साझा की है, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा है कि अमृत काल के दौरान हमारे वन्यजीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना! उन्होंने आगे लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक के चार शावकों का जन्म हुआ है

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed