Karnataka CM: कर्नाटक के नए सीएम की रेस में सिद्धारमैया सबसे आगे! जानें उनके पक्ष में कैसे मजबूत हुआ समीकरण

Karnataka CM: सिद्धारमैया न सिर्फ कर्नाटक की सियासत में इस वक्त सबसे बड़ा चेहरा हैं, बल्कि ऐसे हालात से निपटने के एक्सपर्ट भी हैं। उनके लिए ऐसी सिचुएशन कोई नई नहीं है। वो पहले भी ठीक ऐसे ही हालात से कई बार गुजर चुके हैं और जीत हासिल कर चुके हैं।

कर्नाटक सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया सबसे आगे!

मुख्य बातें
  • कर्नाटक सीएम की रेस में सिद्धारमैया सबसे आगे
  • डीके के सपोर्ट में विधायकों की संख्या कम
  • सीएम के नाम का फैसला खड़गे के हाथ में

Karnataka CM: 13 मई को कर्नाटक में चुनाव नतीजे आए और कांग्रेस ने एकतरफा जबरदस्त जीत हासिल की। कांग्रेस की देश भर में डूबती नैया के लिए यह जीत एक बड़ी उम्मीद और दोबारा पार्टी में जान फूंकने की जीत साबित हुई। लेकिन राजस्थान हो या कर्नाटक, कांग्रेस की आपसी कलह और 'कद और पद' की होड़ में पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ता है। बहरहाल बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक नेताओं की भागम भाग जारी है और माना जा रहा है कि आज सोनिया गांधी - राहुल गांधी से फाइनल विचार विमर्श कर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राज्य के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर देंगे।

सिद्धारमैया vs शिवकुमार ! CM कौन ?

वैसे देखा जाए तो सिद्धारमैया न सिर्फ कर्नाटक की सियासत में इस वक्त सबसे बड़ा चेहरा हैं, बल्कि ऐसे हालात से निपटने के एक्सपर्ट भी हैं। उनके लिए ऐसी सिचुएशन कोई नई नहीं है। वो पहले भी ठीक ऐसे ही हालात से कई बार गुजर चुके हैं और जीत हासिल कर चुके हैं। 2013 विधानसभा चुनाव में भी जब कांग्रेस ने 122 सीटें जीतकर बहुमत हासिल की थी, तब भी सवाल यही था कि मुख्यमंत्री कौन होगा? सिद्धारमैया वर्सेस कद्दावर नेता मल्लीकार्जुन खड़गे के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर कलह उठा। हालांकि तब पार्टी में सिर्फ सात साल का सफर तय किए सिद्धारमैया को सीक्रेट वोटिंग में सबसे ज़्यादा वोट मिले और वो पूरे 5 साल के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री चुने गए।

End Of Feed