बीजेपी के विरोध के बाद सिद्धारमैया सरकार बैकफुट पर, प्रवीण नेट्टारू की पत्नी होंगी बहाल

Praveen Nettaru wife Nuthana Kumari News: बीजेपी के विरोध के बाद कर्नाटक सरकार बीजेपी कार्यकर्ता रहे प्रवीण नेट्टारु की पत्नी के मामले में बैकफुट पर है। बताया जा रहा है कि सरकार ने नौकरी बहाल करने का फैसला किया है।

Siddaramaiah, Praveen Nettaru, Nuthna Kumari

सिद्धारमैया, कर्नाटक के सीएम

Praveen Nettaru wife Nuthana Kumari News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा ईकाई के नेता रहे दिवंगत प्रवीण नेत्तर की पत्नी नूतन कुमार की नौकरी बहाल की जाएगी।एक दिन पहले नूतन कुमारी को नौकरी से निकाल दिया गया था। उनके पति की पिछले साल जुलाई में हत्या कर दी गई थी।भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एवं दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र से सांसद नलिन कुमार कटील के अनुरोध पर मानवीय आधार पर नूतन कुमारी को अनुबंध के तहत नौकरी दी गई थी।राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ने 22 सितंबर 2022 को नूतन कुमारी की तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक (ग्रुप सी) के रूप में नियुक्ति का आदेश जारी किया था।बाद में नूतन कुमारी के अनुरोध पर उन्हें दक्षिण कन्नड़ उपायुक्त कार्यालय में तैनात किया गया था और वह पिछले साल 14 अक्टूबर से वहां कार्यरत थीं।उस समय दिए गए नियुक्ति आदेश में कहा गया था कि नूतन मौजूदा मुख्यमंत्री के पद पर रहने तक या अगले आदेश तक सेवा में रहेंगी।

यह भी पढ़ें: Karnataka Hijab Row : कनार्टक में हिजाब से बैन हटाने जा रही कांग्रेस ? सिद्धारमैया सरकार ने दिए संकेत

26 मई को नौकरी से नूतन कुमारी निकाली गईं

शुक्रवार को नूतन कुमारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था क्योंकि वह अस्थायी सेवा पर थीं।भाजपा नेताओं के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने ट्वीट किया कि नयी सरकार आने के बाद सरकारी सेवा से पिछली सरकार द्वारा नियुक्त किए गए अस्थायी कर्मचारियों को बर्खास्त करना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।उन्होंने कहा कि प्रवीन नेट्टारु की पत्नी ही नहीं, 150 से अधिक अनुबंध कर्मियों को पहले ही सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। इसमें उनकी सरकार की कोई भूमिका नहीं है।सिद्दरमैया ने कहा कि इसे एक विशेष मामला मानते हुए मानवीय आधार पर नूतन कुमारी को फिर से नियुक्त किया जाएगा।

पिछले साल नेट्टारू की हुई थी हत्या

26 जुलाई 2022 को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रमुख प्रवीण नेट्टारु की इस्लामवादियों द्वारा हत्या के बाद, तत्कालीन भाजपा सरकार ने उनके परिवार को घर जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था क्योंकि उन्होंने अपनी जान गंवा दी थी। घर का अकेला कमाने वाला।वादे को निभाते हुए, तत्कालीन सीएम बसवराज बोम्मई ने नेतरू की पत्नी नुतन कुमारी को उनकी शिक्षा योग्यता के आधार पर अपने कार्यालय में नौकरी की पेशकश की। उन्हें 30,350 रुपये प्रति माह के पारिश्रमिक पर मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था। नेट्टारु के परिवार को भाजपा सरकार ने एक घर भी दिया था। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारी में देर शाम हत्यारे बाइक पर आए और नेतरू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था । पोल्ट्री व्यवसाय देखने वाले प्रवीण नेट्टारु पर घर लौटने के दौरान हमला हुआ था। हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गए। प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited