सिद्धारमैया हो सकते हैं कर्नाटक के सीएम, डी के शिवकुमार को मिल सकते हैं बड़े मंत्रालय
Siddaramaiah News:कर्नाटक में सीएम कौन होगा इसका आधिकारिक ऐलान कांग्रेस ने नहीं किया है। लेकिन इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि सिद्धारमैया के नाम पर करीब करीब सहमति बन चुकी है।
- कर्नाटक में कांग्रेस को 135 सीटें
- सिद्धारमैया, सीएम रेस में सबसे आगे
- डीके शिवकुमार दूसरे सबसे बड़े दावेदार
Siddaramaiah News: कर्नाटक की कमान किसके हाथ होगी। अब वो सस्पेंस करीब करीब समाप्त हो चुका है। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान ने सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगा दी। इस फैसले से पहले दिल्ली में पहले सिद्धारमैया ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उसके बाद डी के शिवकुमार ने मुलाकात की।कर्नाटक के मुख्यमंत्री के लिए सिद्धरमैया का नाम लगभग तय हुआ। आखिरी दौर की बातचीत जारी है। डीके शिवकुमार को कुछ बड़े मंत्रालय( 7 से 8) से दिए जाने का फॉर्मूला तय हुआ। कुछ शर्तें आलाकमान की है जिसको लेकर डीके असमंजस में हैं। यही वजह है कि सोनिया और राहुल गांधी के जरिए आम सहमति बनाने की कोशिश हो रही है। बुधवार की शाम आधिकारिक तौर पर सीएम के नाम की घोषणा हो जायेगी।कांग्रेस के सूत्रों का कहना है सिद्धारमैया ही बनाए जा सकते हैं मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार से बाकी पोर्टफोलियो पर चर्चा की जाएगी। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
विवाद की थीं खबरें
सीएम पद पर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडारेमैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और कर्नाटक में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की केवल आलाकमान ही तय करेगा, हम 100% एकजुट हैं। बता दें कि सीएम की कुर्सी के लिए डीके शिवकुमार भी प्रबल दावेदारों में से एक हैं। बता दें कि चुनावी नतीजों के बाज जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके और सिद्धारमैया में मतभेद हैं उस सवाल के जवाब में डी के शिवकुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह सब मीडिया की उपज है।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड जीत हासिल हुई है। पिछले 30 वर्षों में यह पहली बार है कि किसी भी राजनीतिक दल को कर्नाटक की जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया। जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह नफरत पर मोहब्बत की जीत है, पार्टी के पांच वादों में जनता को भरोसा है। कर्नाटक की राजनीति सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहने वाली है, बल्कि जीत का यह कारवां और भी आगे बढ़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bulldozer Action: 'कार्यपालिका जज नहीं बन सकती, आरोपी का घर गिराने वाली सरकारें दोषी...' बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, 50 लाख की फिरौती की मांग
Smog और Fog की जुगलबंदी से दिल्ली की हवा खराब, AQI 400 के करीब, अंधेरा इतना कि दिन में रेंगते रहे वाहन
Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित
देश में आतंक की जमात खड़ा कर रहा था हिज्ब उत-तहरीर, NIA की अदालत ने एक सदस्य को सुनाई पांच साल की सजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited