कर्नाटक में अगले 48 से 72 घंटे में होगी नई सरकार, सीएम के चेहरे पर आज फैसला संभव

Karnataka CM: कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम के नाम पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। जब भी कांग्रेस कोई फैसला करेगी, सूचित किया जाएगा। अगले 48-72 घंटों में हमारे पास कर्नाटक में एक नया मंत्रिमंडल होगा।

सिद्धारमैया- डीके शिवकुमार

Karnataka CM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में बीते तीन दिन से मंथन जारी है। कर्नाटक कांग्रेस के दोनों बड़े नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर दोनों की मुलाकात राहुल गांधी तक से हो चुकी है, लेकिन पार्टी की ओर से अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अगले 48-72 घंटों में कर्नाटक में नया मंत्रिमंडल होगा। उन्होंने कहा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम के नाम पर विचार कर रहे हैं।

सुरजेवाला के इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि पार्टी की ओर से आज शाम तक या गुरुवार को सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कर्नाटक में पांच साल की स्थिर सरकार होगी और लोगों से अटकलों और फर्जी खबरों पर विश्वास न करने का आग्रह किया। सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी प्रमुख को विधायक दल का नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया गया है और इसीलिए विचार-विमर्श चल रहा है।

End Of Feed