कमाई में कौन आगे डीके शिवकुमार या सिद्दारमैया, जानें दोनों नेताओं के पास कितनी है संपत्ति

Net worth of Siddaramaiah and DK Shivakumar: मॉय नेता के मुताबिक 75 वर्षीय सिद्दारमैया के पास कुल 51 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। सिद्दारमैया पर 23 करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारियां हैं। मैसूर से कानून की पढ़ाई करने वाले इस नेता के पास खुद की अर्जित कुल अचल संपत्ति 9.43 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी के पास 19.56 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है।

सिद्दारमैया बनने वाले हैं कर्नाटक के सीएम।

Net worth of Siddaramaiah and DK Shivakumar: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की रेस में कुरुबा नेता सिद्दारमैया ने मारी बाज ली है। सीएम पद की रेस में डीके शिवकुमार को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। सूत्रों की मानें तो 20 मई यानी शनिवार को सिद्दारमैया को सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी। कर्नाटक की राजनीति में दोनों नेताओं का अपना एक अलग वजूद और खूबियां हैं। सीएम पद की रेस में डीके शिवकुमार को पीछे छोड़ने वाले सिद्दारमैया की संपत्ति की तुलना हम डीके की संपत्ति से करेंगे और जानेंगे कि दोनों नेताओं के पास कुल कितनी संपत्ति है।

सिद्दारमैया की कुल संपत्ति

मॉय नेता के मुताबिक 75 वर्षीय सिद्दारमैया के पास कुल 51 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। सिद्दारमैया पर 23 करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारियां हैं। मैसूर से कानून की पढ़ाई करने वाले इस नेता के पास खुद की अर्जित कुल अचल संपत्ति 9.43 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी के पास 19.56 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। 2018 में सिद्दारमैया ने जो हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक उनकी पारिवारिक संपत्ति 20.36 करोड़ रुपए और देनदारियां 4.86 करोड़ रुपए थीं। सिद्दारमैया पर 13 केस दर्ज हैं।

डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति

परिवार को मिलाकर डीके शिवकुमार के पास कुल 1,414 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बीते पांच सालों में उनकी संपत्ति में 68 फीसदी का इजाफा हुआ है। साल 2013 में कांग्रेस के इस नेता के पास 251 करोड़ रुपए की संपत्ति थी जो साल 2018 में करीब दोगुनी हो गई। साल 2018 में शिवकुमार ने जो हलफनामा दायर किया था उसमें उनके परिवार के पास 840 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। हलफनामे के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम से 12 बैंक अकाउंट हैं। कुछ उनके भाई डीके सुरेश के साथ ज्वाइंट अकाउंट्स हैं।

End Of Feed