Karnataka: क्या शिवकुमार के लिए टेंशन की बात? तीन और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग; CM ने कही यह बात

Karnataka: कर्नाटक में तीन और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग ने जोर पकड़ा है। इसको लेकर कांग्रेस के एक तबके का मानना है कि यह सिद्धारमैया खेमे की एक खास योजना है। हालांकि, सिद्धारमैया ने इससे जुड़े एक सवाल पर आज स्पष्ट जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान का फैसला अंतिम है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (दाएं) और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (बाएं)

मुख्य बातें
  • वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं उपमुख्यमंत्री शिवकुमार।
  • उपमुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान संभाल रहे हैं शिवकुमार।
  • उपमुख्यमंत्रियों की मांग संबंधी मामले में शिवकुमार ने जताई नाराजगी।
Karnataka: कर्नाटक में दूध के दाम में बढ़ोतरी को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच, राज्य में तीन और उपमुख्यमंत्रियों बनाए जाने की मांग ने जोर पकड़ा है। इस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान भी सामने आया है। जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की टेंशन बढ़ सकती है।

CM सिद्धारमैया ने क्या कुछ कहा?

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, तीन और उपमुख्यमंत्रियों की मांग पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि इस पर कांग्रेस आलाकमान का फैसला अंतिम है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'आलाकमान जो भी फैसला लेता है, वह अंतिम है।'
दरअसल, कर्नाटक के कुछ मंत्री वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने की वकालत कर रहे हैं, जबकि वर्तमान में शिवकुमार उपमुख्यमंत्री हैं, जो वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं।
End Of Feed