Sidhi Accident: MP में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने तीन बसों को मारी टक्कर, दर्जन से अधिक लोगों की मौत

Sidhi Bus Truck Accident: मध्य प्रदेश के सीधी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

मुख्य बातें
  1. मध्य प्रदेश के सीधी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को मारी टक्कर
  2. सड़क हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत, 40 लोग जख्मी
  3. सड़क हादसे के बाद बचाव का काम जारी, घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
Sidhi Bus Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। हादसे उस वक्त हुआ जब कोल महाकुम्भ से लौटे रही तीन बसों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक बस तीन टुकड़ों में बंट गई। ये हादसा सीधी के मोहनिया टनल के पास हुआ है। हादसे के बाद बचाव का काम चल रहा है।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भीषण हादसे पर दुख जताया है।

शिवराज सिंह ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया और ट्वीट कर बताया, 'सीधी जिले में हुई दुर्घटना में खड़ी बसों से ट्रक द्वारा टकराने के फलस्वरूप हुई जन हानि और रेस्क्यू प्रयासों की घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। प्रशासनिक अधिकारियों, नागरिकों और घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से विस्तृत विवरण जाना। दु:ख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। घटना हॄदयविदारक है। हमारी पहली प्राथमिकता है कि घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था करें। आवश्यकता पड़ने पर घायलों को एयर एंबुलेंस द्वारा भी अन्यत्र उपचार हेतु ले जाएंगे। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जो साथी नहीं रहे, उनके परिजनों को ₹10 लाख की राहत राशि दी जाएगी। दिवंगत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लिया जाएगा। गंभीर घायलों को ₹2 लाख तथा सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता देने की व्यवस्था हम करेंगे। दिवंगत व्यक्तियों के परिवार की पूरी चिंता की जाएगी। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।'

शाह और कमलनाथ का ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीधी (म.प्र) में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा, 'ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।' कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु और 50 से अधिक लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।'
End Of Feed