Cleanliness Campaign: स्वच्छता विशेष अभियान 2.0 के तीसरे सप्ताह में हुई खासी प्रगति

Cleanliness Special Campaign 2.0: कबाड़ निस्तारण से कमाए 254.21 करोड़, 3,05,268 लोक शिकायत निवारण, 5416 सांसदों के जवाबों का जवाब और 588 नियमों में ढील।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत के सभी सरकारी कार्यालयों में लागू किए जा रहे विशेष अभियान 2.0 के तीसरे सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि 2-25 अक्टूबर, 2022 की अवधि में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि मंत्रालयों/विभागों में स्वच्छता को संस्थागत बनाने और लंबित मामलों को कम करने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों से अपने ट्वीट में माननीय प्रधान मंत्री के शब्दों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया कि 'इस तरह के प्रयास न केवल अभिनव और प्रशंसनीय हैं बल्कि सबसे महत्वपूर्ण रूप से हमें अपने आसपास और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने के हमारे बुनियादी नागरिक कर्तव्य की याद दिलाते हैं।'

2-31 अक्टूबर से चलाए जा रहे विशेष अभियान 2.0 को लागू करने के दो सप्ताह पूरे हो चुके हैं। 2-25 अक्टूबर, 2022 की अवधि में, विशेष अभियान 2.0 को दूरस्थ बाहरी कार्यालयों, विदेशी मिशनों और पदों, संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों और नागरिक केंद्रित स्वच्छता पहलों में लागू किया गया है।

End Of Feed