Sikkim Avalanche: नाथुला गंगटोक रोड के पास रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू, हिमस्खलन में हुई थी सात की मौत

गंगटोक के डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट के मुताबिक अभी तक उन्हें कोई मिसिंग रिपोर्ट नहीं मिली है और हेल्पलाइन नंबर पर भी कोई संपर्क नहीं कर रहा है।

Sikkim Avalanche News: सिक्किम के नाथुला गंगटोक रोड के पास मंगलवार को हुए हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने का काम अभी भी जारी है। बुधवार को बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के हिमवीरों ने दूसरे दिन का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बर्फ की मोटी चादर को हिमवीर लगातार हटाकर देखने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं अब भी बर्फ में कोई सैलानी दबा तो नहीं है।

दूसरे दिन सेना के दूसरे अंग रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नहीं हो रहे हैं,लेकिन एनडीआरएफ और लोकल अथॉरिटीज मिलकर इस रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ा रही हैं। बता दें, इस हिमस्खलन में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की बात कही गई थी। कल देर शाम तक 7 लोगों के मरने की पुष्टि की गई थी जबकि 14 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

गंगटोक के डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट के मुताबिक अभी तक उन्हें कोई मिसिंग रिपोर्ट नहीं मिली है और हेल्पलाइन नंबर पर भी कोई संपर्क नहीं कर रहा है। लिहाजा यह कहना मुश्किल है कि अभी इस बर्फ की चादर में कोई दबा हो सकता है। बीआरओ और लोकल अथॉरिटीज मान रहे हैं कि उन्होंने कल देर शाम तक सभी दबे हुए सैलानियों को बाहर निकाल दिया था, जिसमें से 7 की मौत की पुष्टि की गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवानी शर्मा author

19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited