सिल्क्यारा रेस्क्यू: AUS PM ने भी अर्नोल्ड डिक्स को सराहा, डिक्स बोले- हम सिर्फ क्रिकेट में ही शानदार नहीं हैं...

इस पूरे बचाव अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स का नाम चर्चा में रहा। इसे लेकर उन्होंने क्या-क्या कहा जानिए।

अर्नोल्ड डिक्स

Silkyara Tunnel: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने उत्तराखंड में सिल्क्यारा-बारकोट सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के सफलतापूर्वक बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय अधिकारियों की तारीफ की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सुरंग विशेषज्ञ प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स की भूमिका पर भी गर्व व्यक्त किया, जिन्होंने कई चुनौतियों का सामना करते हुए दो सप्ताह तक चले ऑपरेशन की निगरानी की। अल्बानीज ट्विटर पर पोस्ट किया, भारतीय अधिकारियों द्वारा एक अद्भुत उपलब्धि। गर्व है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने जमीनी स्तर पर भूमिका निभाई।

अर्नोल्ड डिक्स की चर्चा

भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने भी बचाव अभियान की सराहना की और इसे बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स के प्रयासों का भी जिक्र किया जिन्होंने तकनीकी सहायता प्रदान की जिससे आखिर में सभी फंसे हुए श्रमिकों को सुरक्षित निकाला जा सका। ग्रीन ने ट्विटर पर पोस्ट किया, यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उत्तराखंड में सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने के लिए अधिकारियों को धन्यवाद। ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स की विशेष सराहना, जिन्होंने जमीन पर महत्वपूर्ण तकनीकी सहायता प्रदान की।

हम सिर्फ क्रिकेट में शानदार नहीं ...

इस पूरे बचाव अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स का नाम चर्चा में रहा। रोजाना भगवान की पूजा करने और चुनौतियों पर अर्नोल्ड डिक्स ने कहा, मैंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा, मैंने वहां मौजूद 41 लोगों के लिए मांगा और मदद करने वाले सभी लोगों के लिए भी मांगा। हम किसी को ठेस नहीं पहुंचा सकते। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज के बधाई संदेश पर अर्नोल्ड डिक्स ने कहा, धन्यवाद, श्रीमान प्रधानमंत्री...यह दिखाना मेरा विशेषाधिकार और खुशी है कि हम सिर्फ क्रिकेट में शानदार नहीं हैं, लेकिन हम और काम भी करते हैं, जिसमें सुरंग बचाव भी शामिल है। 41 लोग बाहर हैं, सभी सुरक्षित हैं। सब कुछ सही है।

End Of Feed