35 यात्रियों को छोड़ सिंगापुर के लिए रवाना हो गई फ्लाइट, DGCA ने मांगी रिपोर्ट, कहा-कार्रवाई करेंगे
Singapore-bound flight : श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक वी के सेठ ने कहा, ‘सभी बुकिंग एजेंटों को समय पर सूचित कर दिया गया था और उन्होंने अपने ग्राहकों को इस बारे में सूचना दे दी थी।
डीजीसीए ने विमानन कंपनी से रिपोर्ट तलब की है।
Singapore-bound
यात्रियों ने एयरपोर्ट पर शिकायत दर्ज कराई
संबंधित खबरें
गुस्साए यात्रियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जब विमान कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि विमानन कंपनी ने यात्रा के समय में बदलाव की सूचना यात्रियों को ई-मेल के जरिए दी थी। अमतृसर एयरपोर्ट के डाइरेक्टर ने समाचार एजेंसी को बताया कि करीब 280 यात्रियों को सिंगापुर जाना था लेकिन 253 यात्रियों के यात्रा के समय में बदलाव किया गया। इसकी वजह से 30 से ज्यादा यात्री पीछे छूट गए। डीजीसीए ने इस घटना पर सिंगापुर की इस विमानन कंपनी से ब्योरा मांगा है।
263 यात्री समय पर हवाई अड्डे पर पहुंचेश्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक वी के सेठ ने कहा, ‘सभी बुकिंग एजेंटों को समय पर सूचित कर दिया गया था और उन्होंने अपने ग्राहकों को इस बारे में सूचना दे दी थी। लेकिन, केवल एक एजेंट अपने यात्रियों को सूचित नहीं कर सका और क्यों नहीं कर सका, ये वही बता सकता है।’ उन्होंने कहा कि विमान में सवार हुए 263 यात्री समय पर हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे।
हमने रिपोर्ट मांगी है, कार्रवाई करेंगे-डीजीसीएवी के सेठ ने कहा, ‘यदि हम उड़ान के समय में बदलाव की बात करें तो एक उचित प्रक्रिया का पालन किया गया था, क्योंकि ऐसा सभी संबंधित प्राधिकरणों के अलावा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से पूर्व मंजूरी के साथ किया जाता है।’स्कूट सिंगापुर एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है, जो लोगों को कम लागत पर सेवाएं प्रदान करती है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने एक रिपोर्ट मांगी है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
पूजा स्थल अधिनियम 1991 : सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सरकार से जवाब मिलने के बाद ही करेंगे सुनवाई, नई याचिकाएं मंजूर नहीं
इसरो को मिली बड़ी सफलता, रिस्टार्ट प्रणाली के साथ C20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण
राहुल ने जो भारत जोड़ो यात्रा की दुकान खोली थी, उसमें शामिल थे अराजक लोग, IEC 2024 में फडणवीस की खरी-खरी बातें
बीजेपी ने उठाया सोरोस-कांग्रेस संबंधों का मुद्दा तो विपक्षी सांसदों ने किया जोरदार हंगामा, लोसकभा में दिखा फिर वही नजारा
One Nation One Election: एक देश एक चुनाव बिल को मिल गई कैबिनेट से मंजूरी, अब संसद में होगा पेश- सूत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited