DM For a Day Video: सर! मुझे भी आपके जैसा अधिकारी बनना है... सुनते ही जिलाधिकारी ने छात्रा को बनाया एक दिन का DM

DM for a day in Auraiya UP: उत्तर प्रदेश के औरेया से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां डीएम के कामों से प्रेरित होकर 11वीं की एक छात्रा डीएम से मिलने उनके ऑफिस पहुंची, जहां पर छात्रा ने उनके जैसे बनने की इच्छा जाहिर की फिर...

यूपी मेंऔरेया डीएम के कामों से प्रेरित होकर छात्रा डीएम से मिलने ऑफिस पहुंची थी

मुख्य बातें
  • 11वीं की छात्रा सुप्रिया भदौरिया डीएम से मिलने ककोर ऑफिस पहुंची
  • जहां पर छात्रा ने उनके जैसे बनने की इच्छा जाहिर की
  • जिस पर औरैया डीएम ने छात्रा को एक दिन का डीएम बनाकर भविष्य में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया
DM for a day in Auraiya UP: यूपी के औरेया में 28 सितंबर को जिले में डीएम के कामों से प्रेरित होकर 11वीं की छात्रा सुप्रिया भदौरिया डीएम से मिलने ककोर ऑफिस पहुंची जहां पर छात्रा ने उनके जैसे बनने की इच्छा जाहिर की जिस पर औरैया डीएम ने छात्रा को एक दिन का डीएम (DM for a Day ) बनाकर भविष्य में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया इस दौरान छात्रा ने कई लोगो की शिकायतें भी सुनी और उनके निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
बेला के रहने वाले महेंद्र पाल सिंह की बेटी सुप्रिया भदौरिया शनिवार को अपने भाई के साथ डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी से मिलने से ककोर मुख्यालय स्थित डीएम ऑफिस पहुँची, जहां डीएम से मिलकर सुप्रिया ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके जैसे अधिकारी बनने की बात कही।

सुप्रिया भदौरिया डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी से मिलने से उनके ऑफिस पहुंची

End Of Feed