CISF की तर्ज उत्तराखंड में होगा SISF का गठन, सुरक्षा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी बेहद गंभीर

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) प्रदेश में सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर उत्तराखंड में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) के गठन के निर्देश दिए हैं। इस काम होना भी शुरू हो गया है।

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: उत्तराखंड की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने बुधवार को राज्य औद्योगिक विकास निगम उत्तराखंड लिमिटेड (SIDCUL), नागरिक उड्डयन विभाग, गृह विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य सचिवालय में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर उत्तराखंड में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) के गठन की कार्ययोजना तैयार की गई है।

एसीएस रतूड़ी ने उत्तराखंड में स्थित सभी बैंकों, हवाई अड्डों, हेलीपैडों, औद्योगिक संस्थानों, SIDCUL, राज्य और केंद्र सरकार के उपक्रमों और कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों को सुरक्षा बलों की आपूर्ति से संबंधित जानकारी तुरंत गृह विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर राज्य में राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (SISF) के गठन के निर्देश दिये हैं।

इसके लिए प्रदेश में बैंकों को करेंसी चेस्टों की सुरक्षा, एयरपोर्ट, हेलीपैडों, औद्योगिक संस्थानों, SIDCUL, उत्तराखंड और केंद्र सरकार के उपक्रमों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए कितने सुरक्षा बलों की आवश्यकता है, इसका सटीक आंकड़ा जुटाना जरूरी है।

End Of Feed